नई दिल्ली। ‘नाम बड़े और दर्शन छोटे’…नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) पर ये बात अभी वर्तमान हालातों को देखकर तो एकदम सटीक बैठती हुई नजर आ रही है। बता दें, नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के एक दिग्गज एक्टर हैं। अपनी अदाकारी से उन्होंने घर-घर में पहचान बनाई। छोटे-छोटे किरदारों को कर खुद को सिनेमा जगत के टॉप लिस्ट में शामिल किया है। अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो नवाज़ुद्दीन सिद्धकी चर्चा में रहते ही हैं साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी इन दिनों उनकी चर्चा हो रही है।
बता दें, बीते कुछ सालों से नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों कई समय से एक दूसरे से अलग रह रहे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ( Aaliya) की तरफ से कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आलिया ने आरोप (Nawazuddin Siddiqui wife Aaliya Files Case) लगाया कि नवाज़ुद्दीन सिद्धकी अपने बच्चों से मिलने तक नहीं आते और उनका (आलिया) भी नवाज सार्वजनिक तौर पर अपमान कर चुके हैं।
अपने ताजा आरोपों पर आलिया सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लेकर ऐसे चौंकाने वाले खुलासे कर दिए हैं जिसे लेकर वो सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया की तरफ से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया था। इस वीडियो में उन्होंने दिखाया था कि उन्हें घर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। वो हाल में अपने बच्चों के साथ रहने को मजबूर है। बीते 7 दिनों से ना तो उन्हें कुछ खाने को दिया जा रहा है। ना ही उन्हें बेडरूम में जाने दिया जा रहा है। यहां तक कि वो बाथरूम भी इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं। आलिया द्वारा नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर तो आरोप लगाए गए साथ ही उनकी मां मेहरुन्निसा सिद्दीकी पर भी आलिया ने कई आरोप लगाया और कहा कि वो उन्हें उनके साथ क्रूरता और जुल्म करती है।
अब इस बीच आलिया सिद्दीकी ने वर्सोवा पुलिस पर आरोप लगाया है कि वो एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के दबाव में काम कर रही है। पहले से ही अंधेरी कोर्ट में नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर घरेलू हिंसा का केस चल रहा है और अब वर्सोवा पुलिस पर आलिया के ये आरोप मामले को और गर्मा रहे हैं। खैर अभी तो नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तरफ से इस पर चुप्पी साधी गई है। अब देखना होगा कि अपने और अपने परिवार के खिलाफ दर्ज हो रहे मामलों के बाद कब नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन आरोपों का जवाब देने सामने आते हैं…