News Room Post

Nawazuddin Siddiqui: पूर्व पत्नी से समझौता करने को तैयार हुए नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, ये है बड़ी वजह

NAWAZ

नई दिल्ली। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी के बीच चल रही कानूनी जंग से हर कोई वाकिफ होगा। पिछले कुछ दिन से लगातार खबरों में नवाजुद्दीन बने हुए हैं। हर दिन उनकी कहानी में एक नया मोड़ आ रहा है। नवाजुद्दीन के ऊपर लगे हुए आरोपों के कारण नवाजुद्दीन भी सवालों के घेरे में बने हुए हैं। जहां कुछ लोग हड्डी एक्टर के पक्ष में हैं वहीं कुछ हैं जो आलिया सिद्दीकी का सपोर्ट कर रहे हैं। आपको बता दें आलिया का आरोप था कि नवाज अपने बच्चों पर ढंग से ध्यान नहीं देते हैं। उनके बच्चों के बीच बराबरी नहीं रखते हैं और पर्याप्त पैसा भी नहीं भेजते हैं। तमाम कानूनी जंग होने के बाद नवाजुद्दीन अब इस कानूनी जंग को खत्म करना चाहते हैं। नवाजुद्दीन इस मामले को और आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। इसको लेकर क्या है पूरी खबर यहां हम आपको बताने वाले हैं।

आपको बता दें ऐसी खबरें आ रही हैं कि आजकल मिर्ज़ापुर एक्टर अपने बच्चों से मिलने के लिए काफी बेचैन नज़र आ रहे हैं। यही सबसे बड़ा कारण है कि तमाम आरोपों के लगने के बावजूद वो आलिया सिद्दीकी से समझौता करने को राजी हो गए हैं। नवाज कोर्ट से अपनी याचिका वापस लेने के लिए भी राजी हो गए हैं। नवाज पहले भी अपने बच्चों को लेकर काफी चिंतित रहते थे और अब ये बड़ा कारण है जिसकी वजह से वो समझौता करने को तैयार हो गए हैं।

हड्डी एक्टर ने बॉम्बे हाईकोर्ट से कहा है, “अगर उन्हें उनके दोनों बच्चे यानि और शोरा से मिलने की इजाजत दी जाती है तो वो कोर्ट से अपनी याचिका वापस लेने के लिए तैयार हैं। आपको बता दें नवाज़ के वकील प्रदीप थोराट ने ये जानकारी दी है। प्रदीप ने बताया है कि उनके बच्चे दुबई में अपने स्कूल की याद कर रहे थे। और नवाज उनका कोई भी पता नहीं लगा पा रहे हैं जिस कारण उन्हें याचिका वापस लेने की योजना बनाई है।

नवाज को अपने बच्चों की चिंता है और अपने बच्चों को न देख पाने के कारण उन्होंने याचिका को वापस लेने का मन बनाया है। वहीं आलिया सिद्दीकी के वकील का कहना है कि इसे वापस लेने की कोई जरूरत नहीं थी क्योंकि बच्चे नवाज की मां के घर में ही रहते हैं। हालांकि आलिया भी इस मामले के निपटारे के लिए सहमत हैं। आलिया के वकील ने बताया कि नवाज को उनके बच्चों से मिलने की इजाजत है बल्कि वो खुद अपने बच्चों से नहीं मिल रहे हैं।

Exit mobile version