News Room Post

Nawazuddin Siddiqui: जो था नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के “सपनों का घर” आज उसे छोड़ रहना पड़ रहा होटल में

Nawazuddin Siddiqui: आज उन्हें जितना भी हासिल करना था उतना हासिल कर लिया है और शायद कुछ और भी हासिल कर लिया हो। सब कुछ होने के बाद एक बार फिर नवाज़ की खुशियों पर ग्रहण लग गया है और नवाज़ के सामने एक समस्या भूत बनकर खड़ी हो गई है और नवाज़ उसे जल्द से जल्द समाप्त करने की कोशिश में लगे हैं।

नई दिल्ली। नवाज़ुद्दीन शिद्दीकी का नाम आज हर कोई जानता है। उन्होंने अपने काम के दम पर अपना नाम बनाया है और आज एक ऐसी शख्शियत बने हैं जिनका काम देश से लेकर विदेश तक पहुंचता है। कभी बेकारी और असमंसजस में जिंदगी गुजारने वाले नवाज़ आज करियर के ऐसे मुकाम पर हैं कि उन्हें चारों तरफ से खुशियां दस्तक दे चुकी हैं। आज उन्हें जितना भी हासिल करना था उतना हासिल कर लिया है और शायद कुछ और भी हासिल कर लिया हो। सब कुछ होने के बाद एक बार फिर नवाज़ की खुशियों पर ग्रहण लग गया है और नवाज़ के सामने एक समस्या भूत बनकर खड़ी हो गई है और नवाज़ उसे जल्द से जल्द समाप्त करने की कोशिश में लगे हैं।

आपको बता दें नवाज़ की पत्नी आलिया ने नवाज़ और उनके परिवार वालों पर आलिया को टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट करके ये दिखाने की कोशिश की है कि कैसे उन्हें स्टाफ भी परेशान करता है। आलिया इस मामले को लेकर कोर्ट भी गईं हैं जिसके बाद कोर्ट ने भी नवाज़ को नोटिस भेज दिया है और मामला तहकीकात में चल रहा है और नवाज़ के वकील भी इसे सुलझाने और सच को सामने लाने की कोशिश कर रहे हैं।

आलिया ने नवाज़ के घर में मौजूद स्टाफ पर तमाम तरह के आरोप लगाए हैं। साथ ही साथ एक वीडियो शेयर करके ये बताने की कोशिश की है कि कैसे उनके बच्चे को वो नहला भी नहीं सकती हैं और एक पूरे घर पर उनका पूरा हक़ नहीं है। साथ ही साथ उन्होंने ये भी बताने की कोशिश की है कि कैसे बच्चे के न होने से पहले उन्हें खाना भी नहीं दिया जाता था।

नवाज़ की मां और नवाज़ की पत्नी के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद था जिसके बाद मामला आगे बढ़ा और नवाज़ की मां ने यहां तक कह दिया कि आलिया, नवाज़ की पत्नी नहीं हैं और फिर आलिया ने घरेलू हिंसा के आरोप घरवालों पर लगाए हैं। जब से ये मामला हुआ है तब से नवाज़ उस घर में नहीं हैं। घर में पुलिस और वकील का तांता लगा है।

फ़िलहाल अपने घर में नहीं हैं। बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक़ नवाज़ ने इस घर की एक-एक ईंट को मेहनत से बनाया है और ये उनके सपनों का घर है। उनके इस घर का नाम नवाब है जिसकी तुलना शाहरुख खान के घर मन्नत से होती है। लेकिन नवाज़ का कहना यही है कि हमें एक दूसरे से तुलना नहीं करनी चाहिए, उनका अपना घर है। उनके अपने सपने हैं और मेरे अपने सपने हैं। आज नवाज़ उसी घर में नहीं रह रहे हैं और कुछ दिन के लिए रहने के लिए होटल चले गए हैं। नवाज़ के करीबियों ने इस बात की जानकारी दी है।

Exit mobile version