News Room Post

Flop Film: ‘शाहरुख की भी तो….’ अपनी फिल्मों के फ्लॉप होने पर किंग खान से खुद की तुलना कर रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बयान पर मचेगा बवाल!

Nawazuddin Siddiqui Talk About Flop Film

नई दिल्ली। नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ऐसे कलाकार हैं जिनकी अदाकारी के दीवाने लाखों है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अपने फिल्मी करियर में जिस भी तरह का अभिनय करने के लिए मिला उन्होंने उसे बखूबी निभाया। हालांकि ‘द लंचबॉक्स (The Lunchbox)’ में अपनी जबरदस्त एक्टिंग (Acting) से फैंस के दिलों में उतरने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पिछली कुछ फिल्मों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। ‘हीरोपंती 2’, ‘फोटोग्राफ’, ‘मोतीचूर चकनाचूर’ ये नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ऐसी फिल्में हैं जो सिनेमाघरों में पिट गई। हाल ही में जब एक्टर से उनकी फ्लॉप फिल्मों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का उदाहरण देते हुए बड़ी बात कही…

फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग की बदौलत लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी फ्लॉप फिल्मों (Nawazuddin Siddiqui Talk About Flop Film) पर खुलकर राय रखी है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मैं कभी इस बात से परेशान नहीं होता कि मेरी फिल्में नहीं चल रही है। भले ही मेरी फिल्में चले या न चले लेकिन मैं चलता रहूंगा। मैं अपनी मेहनत करता रहूंगा। यही मेहनत मुझे आगे बढ़ने में सहायता करती है। कभी भी मैंने पीछे मुड़कर देखना नहीं सिखा। आगे नवाज फिल्म के फ्लॉप होने को लेकर कहते हैं कि फिल्म अगर फ्लॉप हुई है तो उसके लिए सिर्फ एक्टर को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। फिल्म के न चलने की वजहें और भी हो सकती हैं। क्यों डायरेक्टर को इसके लिए जिम्मेदार नहीं माना जाता।

शाहरुख खान को लेकर कही ये बात

आगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड में किंग खान के नाम से जाने जाने वाले एक्टर शाहरुख खान का उदाहरण देते हुए कहा कि फ्लॉप फिल्मों के लिए एक्टर को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए। अब शाहरुख खान को ही देख लीजिए क्या उनके चाहने वालों की संख्या कम है। क्या आज भी वो जब कहीं निकलते हैं तो उनके लिए भीड़ नहीं लगती। ऐसे में अगर उनकी कोई फिल्म फ्लॉप होती है तो इसके लिए आप उन्हें कैसे जिम्मेदार कह सकते हैं जबकि वो तो ऑडियंस दे ही रहे हैं। यही वजह है कि मैं भी फ्लॉप फिल्मों को लेकर परेशान नहीं होता।

अब बात एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के वर्क फ्रंट की करें तो इन दिनों वो अपनी आने वाली फिल्म ‘हड्डी (Haddi)’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के अलावा भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं।

Exit mobile version