News Room Post

Video: नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया का नया वीडियो, घर से निकाले जाने पर रोती दिखी बेटी शोरा

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। पत्नी आलिया द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद से ही एक्टर मुसीबतों में फंसे हुए हैं। अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया का एक और नया वीडियो सामने आया है। वीडियो एक्टर की पत्नी आलिया ने बनाया है। इस वायरल हो रहे वीडियो में एक्टर की बेटी Shora Siddiqui (शोरा सिद्दीकी) रोते हुए नजर आ रही है।

क्या है ऐसा वायरल हो रहे वीडियो में…

इस वायरल हो रहे वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया (Aaliya Siddiqui) बता रही हैं कि उन्हें उनके 2 बच्चों के साथ बंगले से बाहर कर दिया गया है। आलिया का कहना है कि उनकी बात केवल 81 रुपए हैं उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वो कहां जाएं। अपने बच्चों को कहां पर रखें।

यहां देखें Video

 

वीडियो में आलिया ये कह रही हैं कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी इतना गिर जाएगा कभी सोचा नहीं था। मैं कभी उसे माफ नहीं करूंगी। इस वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा (shora siddiqui) को रोते हुए भी देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कैसे अंधेरे में आलिया बच्चों के साथ बंगले के बाहर खड़ी है।

आलिया ने लगाए हैं ये आरोप

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर आलिया की तरफ से कई आरोप लगाए गए हैं। आलिया ने अपने पति एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अपनी सास के खिलाफ आरोप लगाए हैं और कहा कि उनके साथ बुरा बर्ताव किया जाता है। कई हफ्तों तक खाना नहीं दिया जाता। सोने के लिए नहाने के लिए तक जगह नहीं दी जाती। यहां तक की बच्चों के साथ भी ऐसा ही बर्ताव किया जाता है। आलिया ने ये भी कहा है कि उनकी सास (नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां) उनके बेटे को नाजायज कहती है जब्कि वो एक्टर का ही बेटा है।

 

जानकारी के लिए बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया का मामला कोर्ट में जारी है। बीते दिन ही एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर मां से मिलने घर पहुंचे होते हैं लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जाता। एक्टर के भाई ही उन्हें गेट पर रोक लेते हैं और मां से नहीं मिलने देते। ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अब देखना होगा आलिया सिद्दीकी के नए वीडियो के सामने आने के बाद क्या बवाल खड़ा होता है…

Exit mobile version