नई दिल्ली। शाहरुख ख़ान की जवान बॉलीवुड की सबसे चर्चित फ़िल्मो में से एक बन गयी है।शाहरुख और उनकी फ़िल्म को लेकर दीवानगी लोगों के सिर चढ़ कर बोल रही है। शायद यही कारण है कि जवान ने 75 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग की है जो इंडियन फ़िल्म हिस्ट्री में ओपनिंग के लिहाज़ से किसी भी फ़िल्म से ज़्यादा है। फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान मुख्य भूमिका में हैं तो वहीं उनके ऑपोजीट नयनतारा नज़र आ रही हैं। फ़िल्म में खलनायक बनकर विजय सेतुपति ने माइंड ब्लोइंग परफ़ॉर्मेंस दी है। जवान में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का एक स्पेशल कैमियो भी है। फ़िल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है।
अब आपके ज़ेहन में ये ख़्याल आ रहा होगा कि इतनी बड़ी मास एक्शन फ़िल्म बनाने के लिए आख़िर इन स्टार्स ने कितनी फ़ीस ली होगी। तो आइए हम उठाते हैं इस राज से पर्दा और बताते हैं जवान कास्ट की फ़ीस!
नयनतारा को साउथ की लेडी सुपरस्टार कहा जाता है। जवान से एक्ट्रेस अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। Jawan में नर्मदा राय का किरदार निभाने के लिए नयनतारा ने 10 करोड़ की मोटी रक़म ली है।
विजय सेतुपति ने जवान में खलनायक का रोल प्ले किया है। फ़िल्म में काली गायकवाड़ की भूमिका निभाने के लिए एक्टर ने 21 करोड़ की फ़ीस वसूली है।
अब बात करें जवान ने में कैरेक्टर शाहरुख़ ख़ान की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फ़िल्म के लिए किंग ख़ान को 100 करोड़ रुपये दिये जाने की खबर है।बता दें कि जवान रेड चिलीज़ के बैनर तले बनाई गई है। ये फ़िल्म नयनतारा ही नहीं एटली की भी पहली हिन्दी फ़िल्म है।