News Room Post

Nayanthara: नयनतारा ने शेयर की अपने ट्विन बच्चों की क्यूट फोटोज, Jawan एक्ट्रेस ने पति के साथ लिखा खास मैसेज

Nayanthara: नयनतारा ने साउथ फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विग्नेश शिवन से पिछले साल शादी की थी। नयनतारा पिछले ही साल अक्टूबर में सेरोगेसी के जरिए ट्विन बच्चों Uyir और Ulagam की मां बनीं। ऐसे में एक्ट्रेस ने आज अपने दोनों बच्चों की ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है।

नई दिल्ली। साउथ इंडस्ट्री की लेडी सुपरस्टार कही जाने वाली एक्ट्रेस नयनतारा फ़िलहाल बादशाह शाहरुख़ खान के साथ अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। नयनतारा किंग खान की अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ से हिंदी सिने जगत में धमाकेदार एंट्री करने के लिए तैयार हैं। एक्ट्रेस इस फिल्म में शाहरुख के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने साउथ फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विग्नेश शिवन से पिछले साल शादी की थी। नयनतारा पिछले ही साल अक्टूबर में सेरोगेसी के जरिए ट्विन बच्चों Uyir और Ulagam की मां बनीं। ऐसे में एक्ट्रेस ने आज अपने दोनों बच्चों की ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है।

दरअसल, इन दिनों केरला में ओणम का दस दिनों का त्यौहार चल रहा है। ओणम के अवसर पर एक्ट्रेस ने अपने दोनों बच्चों Uyir और Ulagam की एक बेहद प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

जिसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- ‘अपने Uyir और Ulagam के साथ पहला ओणम’ इस तस्वीर में नयनतारा के दोनों बच्चे सफ़ेद पारंपरिक लुंगी पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने शरीर के ऊपर कुछ नहीं पहन रखा। दोनों ही बच्चे जमीन पर बैठे हैं। हालांकि, ये तस्वीरें पीछे से ली गई है तस्वीरों में बच्चों का चेहरा नजर नहीं आ रहा है।

तस्वीरों में दिख रहा है कि बच्चों के आगे केले के पत्ते पर पारंपरिक रिवाज के अनुसार खाने के कई तरह के व्यंजन परोसे गए हैं। वहीं एक तस्वीर में नयनतारा और विग्नेश दोनों ही बच्चों को kiss करते हुए नजर आ रहे हैं। नयनतारा के बच्चों की इस क्यूट तस्वीरों को उनके फैंस खूब पसंद कर रहें हैं। फैंस इन फोटोज पर भर-भर कर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version