News Room Post

Nayanthara: पति विग्नेश संग आईपीएल का लुफ्त उठाती दिखीं नयनतारा, धोनी की टीम को एक्ट्रेस ने किया चियरअप

Nayanthara: आपको बता दें कि दोनों कपल शनिवार को मुम्बई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले को देखने पहुंचे थे। जहां दोनों सी एस के की टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे। इस दौरान नयनतारा और विग्नेश शिवन ने मैच का काफी लुफ्त उठाया। कपल को चेपॉक स्टेडियम में देख फैंस भी काफी एक्साइटेड थे।

नई दिल्ली। इन दिनों आईपीएल का हर ओर शोर देखने को मिल रहा है। जहां देखो उधर आईपीएल का ही फीवर चल रहा है। आम आदमी के साथ कोई ना कोई सेलेब्रेटी भी मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंच रहा है। अभी हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा को भी साथ में आईपीएल का लुफ्त उठाते देखा गया था। दोनों कपल को देख फैंस भी काफी एक्साइटेड हुए थे। अब इसी बीच साउथ की सुपरस्टार नयनतारा और एक्ट्रेस के पति फिल्ममेकर विग्नेश शिवन भी बीते शनिवार को आईपीएल मैच देखने पहुंचे थे।

नयनतारा पति संग आईपीएल देखने पहुंची

आपको बता दें कि दोनों कपल शनिवार को मुम्बई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मुकाबले को देखने पहुंचे थे। जहां दोनों सी एस के की टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे। इस दौरान नयनतारा और विग्नेश शिवन ने मैच का काफी लुफ्त उठाया। कपल को चेपॉक स्टेडियम में देख फैंस भी काफी एक्साइटेड थे। वहीं नयनतारा भी अपने पति संग अपनी फेवरेट टीम चेन्नई का सीटी बजा कर सपोर्ट करती दिखाई दी। दोनों धोनी के मैच को देखने के लिए और पूरी टीम को चियरअप करने पहुंचे थे। इनकी इस तस्वीर को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।

csk ने तस्वीरें की साझा

स्टेडियम में नयनतारा को देख फैंस भी काफी खुश थे। नयनतारा इस दौरान व्हाइट शर्ट में नजर आई जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही थी। सी एस के ने भी तस्वीरें ट्विटर पर साझा की है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया कि, ‘विसेल पोडू। सुपरफैन।’ वहीं आपको बता दें कि नयनतारा की साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में भी काफी फैन फॉलोइंग है। फैंस उन्हें और उनके फिल्मों को काफी सपोर्ट करते है। नयनतारा जल्द शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ में दिखाई देने वाली है। जिसकी शूटिंग भी अभिनेत्री कर चुकी है।

Exit mobile version