News Room Post

Drugs Case: लंबी पूछताछ के बाद NCB ने एजाज खान को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश करने से पहले हुआ मेडिकल जांच

ajaz khan2

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स केस (Bollywood Drugs case) उजागर हुआ है। इसके बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) लगातार नामी गिरामी लोगों पर अपना शिकंजा कस रही है। कई लोगों से जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है तो कुछ को गिरफ्तार भी किया है। हाल ही में एनसीबी ने विवादित अभिनेता एजाज खान (Ajaz Khan) को गिरफ्तार किया है। इसके बाद से इस मामले में कई लोगों से पूछताछ जारी है साथ ही कई ठिकानों पर छापेमारी भी जारी है।

एनसीबी ने मंगलवार को बॉलीवुड ड्रग्स केस में एजाज खान को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कल ही हिरासत में लिया गया था। एनसीबी ने कल शाम एजाज के घर रेड डाली, इस दौरान उनके घर से कुछ टेबलेट्स भी बरामद हुई थी। आपको बता दें कि ड्रग्स केस में ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद अभिनेता एजाज खान का नाम सामने आया था।

वहीं, बुधवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अभिनेता एजाज खान को रिमांड के लिए कोर्ट में पेश करने से पहले मेडिकल जांच के लिए लेकर गया। इस दौरान उनका कोरोना टेस्ट भी होगा।

बता दें कि एनसीबी ने ड्रग्स मामले में जब ड्रग्स पेडलर शादाब बटाटा को गिरफ्तार किया था तो उस समय एजाज खान का भी नाम सामने आया था। हालांकि एनसीबी की तरफ से इस मामले की सघन जांच के बाद एजाज खान को इस मामले में गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें कि एजाज खान अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहा था और वह मुंबई से बाहर था। आज जैसे ही वह मुंबई लौटा एनसीबी ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

एनसीबी की टीम ने एजाज खान के अंधेरी, लोखंडवाला सहित कई ठिकानों पर छापेमारी की। बटाटा गैंग के साथ एजाज खान का नाम जुड़े होने की सूचना थी साथ ही इस गैंग का ही हिस्सा होने का आरोप भी एजाज खान पर था। इसी को लेकर एनसीबी ने एजाज खान को हिरासत में लिया। एनसीबी ने इससे पहले बटाटा गैंग के सरगना फारूख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को गिरफ़्तार किया था और उसके पास से करीब 2 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई थी। इशके बाद से ही एजाज खान भी एनसीबी के निशाने पर थे।

शादाब बटाटा पर मुंबई की बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है। शादाब बटाटा का बाप फारूख बटाटा ड्रग्स का सबसे बड़ा सप्लायर बनने से पहले आलू बेचता था और फिर अंडरवर्ल्ड के लोगों के संपर्क में आकर वह ड्रग्स सप्लायर बन गया।

Exit mobile version