News Room Post

Aryan Khan: NCB अधिकारी ने किया बड़ा खुलासा, पहले से सेटअप था आर्यन खान को अरेस्ट करने का प्लान

नई दिल्ली। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के कथित ड्रग्स मामले की जांच के दौरान सोशल मीडिया पर एक सेल्फी जबरदस्त वायरल हुई थी। इस सेल्फी में किरण गोसावी नाम का एक व्यक्ति अभिनेता के बेटे आर्यन के साथ नजर आ रहा था। अब रिश्वत के मामले में आरोपी पूर्व इंटेलिजेंस ऑफिसर आशीष रंजन ने किरण गोसावी को लेकर कुछ चौंकाने वाले खुलासे किये हैं। आशीष ने बताया कि किरण को आर्यन के इस केस में पूर्व एनसीबी अधिकारी रहे समीर वानखेड़े के कहने पर शामिल किया गया था। अब अगर ये सच है तो तो ये बातें वानखेड़े के उस बयान को झूठा साबित करती हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि किरण गोसावी से उनकी पहचान ड्रग्स केस भंडाफोड़ वाले दिन ही हुई थी। इन सब बातों से ये भी साफ़ स्पष्ट होता है कि इस मामले की आंतरिक जांच में कितनी खामियां हैं।

आपको बता दें कि समीर वानखेड़े इस वक़्त शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स मामले में रिश्वतखोरी का आरोप झेल रहे हैं। अब ऐसे में एक्स इंटेलिजेंस ऑफिसर आशीष रंजन ने कुछ ऐसी जानकारियां दी है जो इस बात की तरफ इशारा करता है कि एक्टर के बेटे के खिलाफ ड्रग्स का ये पूरा मामला सेटअप किया गया था।


‘किरण गोसावी को वानखेड़े के अप्रूवल के बाद शामिल किया गया था’

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रग्स केस में एनसीबी अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई केस में आरोपी रहे अधिकारी आशीष रंजन ने बताया कि इस पूरे ड्रग्स प्रकरण में गवाह बने किरण गोसावी को समीर वानखेड़े पहले से जानते थे और उनके अप्रूवल के बाद ही किरण को इस केस में शामिल किया गया था।

उन्होंने आगे बताया कि जिस समय क्रूज से आर्यन को पकड़ा गया था उसी समय उन्होंने गोसावी, प्रभाकर सेल और बीजेपी पार्टी वर्कर मनीष भानुशाली के बारे में भी पूछताछ की थी। जिसके बाद उन्हें बताया गया कि ये वानखेड़े के कहने पर वहां पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने वानखेड़े से जब क्रॉस-चेक किया तो उन्होंने भी बताया कि वो इनलोगों को जानते हैं।

ऐसे में आशीष के द्वारा किये गए ये खुलासे वानखेड़े के उस बयान को झूठा साबित करते हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि किरण गोसावी से उनकी पहचान ड्रग्स केस भंडाफोड़ वाले दिन ही हुई थी। आपको बता दें कि, समीर वानखेड़े फ़िलहाल आर्यन खान ड्रग्स मामले में शाहरुख़ खान से 25 करोड़ रूपये रिश्वत के तौर पर वसूलने की साजिश करने का इल्जाम झेल रहे हैं। वहीं एक्टर के बेटे को इस केस में क्लीन चिट दे दी गई है।

Exit mobile version