News Room Post

ड्रग्स चैट लीक के बाद NCB टीम का रिया और सैमुअल के घर पर छापा, खंगाले जा रहे मोबाइल-लैपटॉप

NCB at rhea home

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में अब सीबीआई (CBI) और एनसीबी (NCB) की टीम लगातार तेजी से जांच कर रही है। सुशांत सिंह केस में केंद्र की तीन एजेंसियां जांच कर रही है। इस बीच बड़ी खबर है कि सुशांत सिंह केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के घर गई है।

बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह मौत मामले में रिया चक्रवर्ती के घर एनसीबी की टीम सर्च कर रही है। इतना ही नहीं, सैमुअल मिरांडा के घर पर भी एनसीबी की टीम का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। बता दें कि एनसीबी सुशांत सिंह केस के ड्रग्स एंगल से संबंधित मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने खुद कहा कि एनडीपीएस अधिनियम के तहत रिया के भाई शॉविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घरों पर छापामारी की जा रही है। एनसीबी ऐसे मौके पर रिया के घर पहुंची है, जब रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की नई व्हॉट्सऐप चैट लीक हुई है।

NCB की टीम ने रिया के घर पर आज सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर छापा मारा है। NCB रिया के घर पर ड्रग्स से जुड़े सभी कनेक्शन और दस्तावेज खंगाल रही है। शोविक-रिया की ड्रग्स चैट सामने आने के बाद रेड का एक्शन लिया गया है। रेड के बाद NCB की टीम शोविक को हिरासत में ले सकती है। ताकि उनसे पूछताछ की जा सके। एनसीबी ने रिया की कार की तलाशी ली है। सूत्र के मुताबिक, चक्रवर्ती परिवार जांच टीम के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहा है।

रिया की चैट में एमडीएमए और मारूआना नाम के ड्रग्स के बारे में बातचीत होती नजर आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती अपने भाई को किसी के लिए ‘बड्स’ खरीदने के लिए कहती हैं। यह चैट 15 मार्च 2020 की है। रिया, शौविक चक्रवर्ती को मैसेज में लिखती हैं कि वह दिन में 4 फूंकता है, इसलिए उसी ढंग से प्लान करना। रिप्लाई में शौविक लिखते हैं कि क्या उसे बड चाहिए।

रिया चक्रवर्ती की कई चैट्स इसी तरह सामने आई हैं। इससे पहले रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की चैट लीक हुई थी। कहा जा रहा था कि रिया ने सुशांत की मौत के दो दिन बाद महेश भट्ट को कई बार कॉल भी लगाई थी। बता दें कि इससे पहले इस मामले की आरोपी अभिनेत्री रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से गुरुवार को लगातार तीसरे दिन सीबीआई पूछताछ की गई। मुंबई के सांताक्रूज स्थित डीआरडीओ के अतिथि गृह में सुबह साढ़े 10 बजे इंद्रजीत जांचकर्ताओं के समक्ष पेश हुए, इसी अतिथि गृह में सीबीआई टीम ठहरी है।

Exit mobile version