नई दिल्ली। रवि किशन भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं तो हिंदी सिने जगत में भी अपना बड़ा मकाम रखते हैं। हाल ही में रवि किशन आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ”लापता लेडीज” में नजर आये थे। इस फिल्म में रवि किशन की जमकर सराहना की गई। रवि किशन एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ राजनीती में भी एक्टिव हैं। रवि किशन वर्तमान में यूपी के गोरखपुर से बीजेपी के सांसद हैं और इस बार लोकसभा 2024 का चुनाव भी बीजेपी की टिकट पर एक्टर इसी सीट से लड़ रहे हैं। ऐसे में रवि किशन इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और इसी कड़ी में अपना नया चुनावी गाना भी लॉन्च किया है। चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से।
रवि किशन का नया चुनावी गाना:
जैसा कि आप जानते हैं सातवें और अंतिम चरण के मतदान में 1 जून को यूपी के गोरखपुर में भी वोटिंग होने वाली है जिसके मद्देनजर रवि किशन इन दिनों जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। रोड शोज से लेकर जनसभा तक, रवि किशन इस चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में अब रवि किशन का एक चुनावी गाना भी आ गया है।
बता दें कि रवि किशन के लिए चुनावी गाना भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार सिंगर नीलकमल सिंह ने गाया है। नीलकमल सिंह ने गाना गाते हुए रवि किशन के साथ एक वीडियो भी शेयर की है। इस वीडियो को शेयर करने के साथ नीलकमल सिंह ने कैप्शन में लिखा है- ”गोरखपुर के इहे बाटे मिशन, फिर से दुबारा रवि किशन।”
बात दें कि रवि किशन के इस चुनावी गाने को जनता के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि रवि किशन के गानों की तरह क्या जनता दोबारा रवि किशन को भी पसंद करती है या नहीं!!