News Room Post

Neelkamal Singh New Holi Song : नीलकमल सिंह का ‘देवरा होली में मले साबुन’ रिलीज, गाने ने आते ही उड़ा दिया गर्दा

New Bhojpuri Holi Song Released : नीलकमल सिंह का नया होली वाला गाना ‘देवरा होली में मले साबुन’ रीलिज हो गया है। बता दें नीलकमल सिंह की फैन फॉलोइंग इतनी है कि इस गाने को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।

नई दिल्ली । भोजपुरी के फेमस स्टार कलाकार नीलकमल सिंह अपने गानों के जरिए सालों से धूम मचाते हुए आ रहे हैं। इनके गाने इतने वायरल हो जाते हैं कि लोग उसपर जमकर रिल्स और वीडियोज भी बनाने लग जाते हैं। खैर, होली आने वाली है और इसको लेकर भोजपुरी के कलाकारों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। दरअसल भोजपुरी गायक आए दिन कोई न कोई होली पर फिल्माया गाना रिलीज करते रहते हैं और इसी कड़ी में एक बार फिर स्टार गायक नीलकमल सिंह का नया होली वाला गाना ‘देवरा होली में मले साबुन’ रीलिज हो गया है। बता दें नीलकमल सिंह की फैन फॉलोइंग इतनी है कि इस गाने को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

इस होली वाले गाने ‘देवरा होली में मले साबुन’ में नीलकमल सिंह के साथ नीलम गिरी दिख रही हैं। बता दें नीलकमल सिंह के पिछले गानो की तरह ही ये गाना लाजवाब है। जैसा की आप इस गाने के शीर्षक को देख कर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि इस गाने में भी होली में होने वाले देवर और भाभी के बीच मजाक मस्ती को दर्शाया गया है। वैसे इस गाने में आपको हल्की सी झलक ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ गाने की भी देखने को मिल सकती है क्योंकि इस भोजपुरी गाने का म्यूजिक कुछ हद तक ‘दीदी तेरा देवर दीवाना’ गाने से मिलता जुलता है। आपको बता दें कि इस गाने में नीलकलम सिंह और नीलम गिरी की बॉन्डिंग काफी अच्छी दिख रही है और दोनों होली का जमकर आनंद भी लेते हुए नज़र आ रहे हैं।

‘देवरा होली में मले साबुन’ गाने को गाया है खुद नीलकमल सिंह ने और इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं। शुभम राज ने म्यूजिक देने का काम किया है। बता दें इस बेहतरीन गाने को सारेगामा हम भोजपुरी नाम के यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। अगर आपने इस गजब गाने को अबतक नहीं सुना है तो जाइए और जरूर सुनिए, यकीनन आपको ये काफी पसंद आने वाला है। वहीं इसके बोल पर नज़र डालें तो कुछ इस प्रकार है, ‘इहे लेता होलिया के माजा हो, तू त घरे आइल ना राजा हो, फिंचता साड़ी, भइल खेलाड़ी, बनल चाहता पाहुन पाहुन, जहिया से चढ़ल बाटे फागुन, देवरे देहि प मले साबुन..लाले लाले करे कालाजामुन, देवरे देहि प मले साबुन…।

Exit mobile version