News Room Post

Neha Kakkar Net Worth in Hindi: करोड़ों की मालकिन हैं नेहा कक्कड़, मुंबई समेत इन शहरों में भी है सिंगर की आलिशान प्रॉपर्टीज

Neha Kakkar Net Worth in Hindi: नेहा ने अपनी लगन और मेहनत से इस सफर को ना सिर्फ मुमकिन बनाया बल्कि वो मुकाम भी हासिल किया जिसने नेहा कक्कड़ की तरह ही कई छोटे शहरों के सिंगर्स के सपनों को उड़ान भरने की नई परवाज दी। नेहा कक्कड़ ने आज अपनी कड़ी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में न सिर्फ अपना नाम बनाया है बल्कि मोटा पैसा भी बनाया है।

नई दिल्ली। अपनी यूनिक आवाज से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बनाने वाली सिंगिंग क़्वीन नेहा कक्क्ड़ आज संगीत की दुनिया का एक जाना पहचाना नाम हैं। माता रानी के जगरातों में भेटें गाने से लेकर रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल और फिर फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चलाने तक का नेहा का ये सफर बिलकुल आसान नहीं था। लेकिन नेहा ने अपनी लगन और मेहनत से इस सफर को ना सिर्फ मुमकिन बनाया बल्कि वो मुकाम भी हासिल किया जिसने नेहा कक्कड़ की तरह ही कई छोटे शहरों के सिंगर्स के सपनों को उड़ान भरने की नई परवाज दी। नेहा कक्कड़ ने आज अपनी कड़ी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में न सिर्फ अपना नाम बनाया है बल्कि मोटा पैसा भी बनाया है। तो चलिए जानते हैं नेहा कक्कड़ की टोटल नेटवर्थ के बारे में…

नेहा कक्कड़ की नेट वर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहा कक्कड़ की टोटल नेटवर्थ लगभग 104 करोड़ रुपये है। नेहा एक गाना गाने के लिए करीब 10 लाख रुपये चार्ज करती हैं, वहीं सिंगर एक महीने का करीब 2 करोड़ कमाती हैं। बता दें कि नेहा कक्कड़ की सालाना आय 25 करोड़ रुपये है।

एक कॉन्सर्ट के लेती है करोड़ों

नेहा ककक्ड़ की कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्मों और उनके कॉन्सर्ट से आता है। नेहा एक कॉन्सर्ट के लिए 90 लाख रूपये तक चार्ज करती हैं। इसके अलावा नेहा यूट्यूब पर व्लॉगस के जरिये और इंस्टा पर पोस्ट के जरिये भी मोटी कमाई करती हैं। नेहा के यूट्यूब पर 14.5 मिलियन सब्सक्राइबर हैं वहीं सिंगर को इंस्टा पर 77.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

आलिशान घर और गाड़ियों की हैं मालकिन

नेहा कक्कड़ की प्रॉपर्टी की बात करें तो उनके पास 3 आलिशान घर हैं, जिसमें से एक व्हाइट बंगला ऋषिकेश में है जिसकी कीमत 1 करोड़ है। इसके अलावा सिंगर का दिल्ली में भी एक घर है जिसकी कीमत एक करोड़ है और मुंबई के पैनोरमा टावर्स में भी नेहा ककक्ड़ का एक आलिशान घर है जिसकी कीमत 1.2 करोड़ है। नेहा कक्कड़ 80 लाख रुपये की मर्सिडीज बेंज की भी मालकिन हैं।

Exit mobile version