News Room Post

Neha Kakkar: 35 साल की हुई नेहा कक्कड़, जगराते में भजन गाने से लेकर बॉलीवुड तक का सफर रहा काफी खूबसूरत

नई दिल्ली। 5 फुट हाइट की इस सिंगर, जिनकी हाइट भले ही कम हो लेकिन उनके सुर इतने ऊंचे हैं कि उनकी कोई बराबरी नहीं कर सकता है। इनकी आवाज पर बड़े-बड़े सितारों ने अपने पैर थिरकाए है। जी हां आप बिल्कुल सही समझे हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की शानदार गायिका नेहा कक्कड़ की। जिनकी बेहतरीन आवाज का हर कोई दीवाना है। बॉलीवुड में बहुत कम ही ऐसी फिल्म होगी जिसमें आपको नेहा कक्कड़ का गाना ना मिले। नेहा कक्कड़ आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही है। आइए सिंगर के 35वें जन्मदिन पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

बतौर जज किया काम

नेहा कक्कड़ एक भारतीय पार्श्व गायिका हैं। सिंगर का जन्म 6 जून 1988 को ऋषिकेश में हुआ था। वह पार्श्व गायक टोनी कक्कड़ और सोनू कक्कड़ की छोटी बहन हैं। नेहा बहुत कम उम्र से ही धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लिया करती थी। साल 2005 में, उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो, इंडियन आइडल के दूसरे सीजन में भाग लिया था। हालांकि, इस सीजन में नेहा कक्कड़ जीत नहीं सकी लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब सिंगर इस सीजन में फिर से आई लेकिन इस बार कंटेस्टेंट के तौर पर नहीं बल्कि जज के तौर पर शामिल हुई। नेहा की इस उपलब्धि अपने आप में काफी बड़ी उपलब्धि है।

नेहा कक्कड़ का वर्कफ्रंट

नेहा कक्कड़ के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए है। नेहा ने कई आईटम सॉन्ग गाए है जिनके बिना शादियां अधूरी है। नेहा ने काला चश्मा, 12 लड़के, लंडन ठुमकदा, गर्मी, माही वे, दिलबर, ओ साकी-साकी, दिलबर, बदरी की दुल्हनिया, दिल को करार आया, सनी-सनी, बारिश में तुम, गली-गली, एक तो कम जिंदगानी जैसे शानदार गाने गाए हैं।

Exit mobile version