News Room Post

न सवि.. न रीवा, किस के साथ चल रहा ईशान का रोमांस, Shakti Arora के नये वीडियो में खुलासा

Shakti Arora's New Song Tara: खैर वीडियो देखकर ये साबित हो गया है कि ईशान रीवा और  सवि को छोड़कर किसी तीसरी के साथ बिजी हैं। अगर रीवा ने देख लिया तो क्या ही होगा।

नई दिल्ली। टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में(Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) सवि(Bhavika Sharma) और ईशान (Shakti Arora) की जोड़ी काफी पसंद आ रही है। शो में सवि और ईशान की शादी हो चुकी है और रीवा अकेली पड़ गई है, हालांकि रीवा जल्द ही सुरेखा के साथ मिलकर सवि को बर्बाद करने का प्लान बनाएगी। फिलहाल शो में ईशान रीवा और सवि( Bhavika Sharma-Shakti Arora Romance) के बीच फंस चुका है, हमें तो लग रहा था कि बेचारा ईशान कैसे दो लड़कियों के मायाजाल से निकलेगा लेकिन रीवा और सवि को पीछे छोड़ ईशान तो किसी तीसरी लड़की के साथ गुटर-गूं करते देखा जा रहा है। कौन है वो लड़की, जिससे ईशान फरमा रहे हैं रोमांस, चलिए आपको बताते हैं।

ईशान का नया गाना होने वाला है रिलीज

ईशान उर्फ शक्ति अरोड़ा (Shakti Arora New Song)  का नया वीडियो सामने आया है,जिसमें वो अपर्णा दीक्षित के साथ दिख रहे हैं। दरअसल दोनों का नया गाना “तारा”(Shakti Arora New Song Tara) रिलीज होने वाला है, जिसका टीजर आमने आया है। तारा गाना 2 फरवरी यानी कल रिलीज होगा। नए सॉन्ग में अपर्णा दीक्षित और ईशान के बीच धमाकेदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं।

दोनों की हॉट केमिस्ट्री देखकर फैंस भी गाने के रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। खैर वीडियो देखकर ये साबित हो गया है कि ईशान रीवा और  सवि को छोड़कर किसी तीसरी के साथ बिजी हैं। अगर रीवा ने देख लिया तो क्या ही होगा। ये तो मजाक की बात है लेकिन शो में फैंस सवि और ईशान(Bhavika Sharma-Shakti Arora Romance) के रोमांटिक ट्रैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

कुंडली भाग्य में भी किया है काम

बता दें कि शक्ति अरोड़ा टीवी का बड़ा नाम है और गुम है किसी के प्यार में से पहले उन्हें जी टीवी के कुंडली भाग्य में करण का रोल प्ले करते हुए देखा गया था, हालांकि नया शो मिलने के बाद उन्होंने कुंडली भाग्य को छोड़ दिया। पर्सनल लाइफ की बात करें को शक्ति अरोड़ा शादीशुदा हैं और उनकी शादी टीवी एक्ट्रेस नेहा सक्सेना के साथ हुई है।

Exit mobile version