नई दिल्ली। इन दिनों सोशल मीडिया पर सिर्फ और सिर्फ खेसारी लाल यादव के गानों की धूम देखने को मिल रही हैं…एक्टर और सिंगर लगाताक होली सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं। एक्टर ने अब तक 5-6 होली सॉन्ग रिलीज हो चुके हैं लेकिन अब एक्टर का नया और अजीबोगरीब गाना रिलीज हो चुका है। इस गानों को फैंस का बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और फैंस भी गाने पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।
श्वेता के साथ खेसारी की मस्ती
खेसारी लाल यादव का नया गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। एक्टर के नए गाने का नाम है- टेढे-मेढ़े..। इस गाने में एक्टर के साथ श्वेता शारदा दिख रही हैं और गाने में दोनों की केमिस्ट्री धमाकेदार है। गाने में श्वेता शारदा ने अपने ग्लैमरस फिगर को काफी अच्छी तरीके से दिखाया है, जिसपर खेसारी लाल यादव जान छिड़क कर रहे हैं। गाने में श्वेता कहती है कि खेसारी हीरा हैं और मीठा-मीठा शीरा है लेकिन खेसारी कहते हैं कि चटपटे हैं और हमेशा बिंगो टेढ़े-मेढ़ अपने साथ लेकर चलते हैं। गाना में भले गी दोनों एक दूसरे की तारीफ कर रहे हैं लेकिन अंदाज काफी निराला है।
बिंगों का किया प्रमोशन
इस गाने के साथ फैंस की वाइव मैच हो गई है और वो गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आज से रोज बिंगो टेढ़े मेढ़े खाना है बाबु.. क्योंकि ट्रेंडिंग स्टार खेसारी भईया ने बोला है..। एक दूसरे यूजर ने लिखा- मैं कोटा के चावल बेचकर 359रु. के रिचार्ज करवायें है यह वीडियो देखने के लिए..मजा आ गया। एक अन्य ने लिखा- भोजपुरी का सबसे महंगा और बड़ा लेवल का यह सॉन्ग है बाब… हल्के में ट्रेंडिंग स्टार खेसारी भईया को मत लेना..। काम की बात करें तो खेसारी के भऊजी पुछेली,14 के होली बा,बाहर रहेला मरदा जैसे होली सॉन्ग रिलीज कर चुके हैं।