News Room Post

Netflix OTT Releases in April 2023: Sweet Tooth 2 से लेकर Indian Matchmaking season 3 तक, देखें अप्रैल के तीसरे हफ्ते क्या-क्या होगा रिलीज

Netflix OTT Releases in April 2023:: बीते महीने मार्च में भी ओटीटी पर कई सीरीज और फिल्में आईं थी, जिन्होंने फैंस को खूब एंटरटेन किया था। अब अप्रैल में भी अलग-अलग जोनर में सीरीज और फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस महीने आपको एंटरटेन करने के लिए कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज आने वाली हैं।

netflix

नई दिल्ली। कोरोना के बाद से ही दौर बदल चुका है। अब दर्शक सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी पर फिल्में देखना पसंद करते हैं। ओटीटी पर हर जोनर की फिल्में और सीरीज आपको देखने को मिल जाएंगी। हर महीने तमाम सीरीज,शो और फिल्में रिलीज होती हैं। बीते महीने मार्च में भी ओटीटी पर कई सीरीज और फिल्में आईं थी, जिन्होंने फैंस को खूब एंटरटेन किया था। अब अप्रैल में भी अलग-अलग जोनर में सीरीज और फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस महीने आपको एंटरटेन करने के लिए कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज आने वाली हैं।

सीरीज का नाम- InuYasha 6
रिलीज की तारीख- 28 अप्रैल

ये एक जापानी वेब सीरीज है, जो अपने छठे सीजन के साथ वापसी कर रही है। इस सीरीज की कहानी आधे दानव इनुयाशा और हाई स्कूल के छात्र कैगोम हिगुराशी की जर्नी को दिखाती है।

सीरीज का नाम- Sweet Tooth 2
रिलीज की तारीख-  27 अप्रैल

Sweet Tooth 2 दूसरे सीजन के साथ दस्तक देने के लिए तैयार है। ये कहानी एक उपन्यास पर आधारित है, जोकि , फैंटेसी ड्रामा पोस्ट-एपोकैलिक की दुनिया की हकीकत को दिखाता है। कहानी में एक महामारी को दिखाया गया है जिससे लोगों की आधी आबादी खत्म हो रही है।

सीरीज का नाम-  Indian Matchmaking season 3
रिलीज की तारीख-  21 अप्रैल

भारतीय मैचमेकर सिमा तपारिया एक बार फिर फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं और तीसरे सीजन के साथ वापसी कर कर रही हैं। इस बार वो न्यूयॉर्क, लंदन और दिल्ली में शो करती दिखने वाली हैं।

सीरीज का नाम-  टूथ परी: वेन लव बाइट्स
रिलीज की तारीख- 20 अप्रैल

टूथ परी: वेन लव बाइट्स को  प्रीतम डी गुप्ता ने बनाया है और सीरीज में तान्या मानिकताला, शांतनु माहेश्वरी लीड रोल में दिखने वाले हैं। सीरीज सस्पेंस से भरी है।

शो का नाम- हंगर
रिलीज की तारीख- 8 अप्रैल

हंगर शो एक ऐसे युवा की कहानी है जो फेमस कुकिंग शेफ से स्वादिष्ट खाना बनाने की ट्रेनिंग लेता है लेकिन इस दौरान उसे काफी कुछ झेलना पड़ता है।

शो का नाम- ब्योमकेश ओ पिंजरापोल
रिलीज की तारीख- 7 अप्रैल

ब्योमकेश शो की सफलता को देखते हुए शो के मेकर्स नए सीजन के साथ वापस आए हैं। अब नेटफ्लिक्स पर आपको  ‘ब्योमकेश ओ पिंजरापोल’ शो देखने को मिलेगा। इसका ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है।

शो का नाम- इन रियल लव
रिलीज की तारीख- 6 अप्रैल

ये नेटफ्लिक्स का पहला डेटिंग शो है जिसे रणविजय सिंह और गौहर खान होस्ट करने वाले हैं। शो कुछ-कुछ स्पिट्स विला जैसा होगा, जिसमें प्यार और अत्याचार दोनों का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।

सीरीज का नाम- वार सेलर
रिलीज की तारीख- 5 अप्रैल

वार सेलर में दूसरे विश्व युद्ध से जुड़ी कहानी को दिखाया गया है, जिसमें दो नाविकों को जान को अपनी जान बचाने के लिए इस खूनी संघर्ष में शामिल होना पड़ता है, जिससे उनका कोई लेना-देना नहीं है।


फिल्म का नाम- weathering
रिलीज की तारीख- 1 अप्रैल

ये कहानी एक ऐसी महिला पत्रकार की कहानी है, जिसने अपना बच्चा खोया है और लगभग अपनी जिंदगी खो दी है। वो घर में अकेली है और कई तरह की समस्याओं से गुजर रही है।

 

Exit mobile version