News Room Post

Amitabh Bachchan: नेटिजन्स ने अमिताभ बच्चन को दे डाली वर्ल्ड कप फाइनल न देखने की चेतावनी, जानिए क्यों बिग बी को क्रिकेट फैंस ने कहा ऐसा!

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। बिग बी अक्सर किसी न किसी बात को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने मोस्ट पॉपुलर शो KBC 15 को होस्ट करने में व्यस्त हैं। जहां एक तरफ अमिताभ बच्चन अपने शो के जरिए इस उम्र में भी धमाल मचा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बिग बी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। बिग बी आए दिन अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए कुछ न कुछ अपडेट देते रहते हैं। ऐसे में इस बार अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर फैंस को कुछ ऐसा अपडेट दिया है जिससे सभी हैरान रह गए और तो और बिग बी के इस रिविलेशन के बाद एक यूजर ने तो उनसे वर्ल्ड कप फाइनल नहीं देखने की अपील तक कर डाली। आइए जानते हैं पूरा माजरा।

बीते दिन जहां हर भारतीय और क्रिकेट प्रशंसक आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में प्रवेश करने का जश्न मना रहा था। वहीं एक इंटरनेट यूजर ने सोशल मीडिया पर महनायक अमिताभ बच्चन से भारत के फ़ाइनल मैच से दूर रहने की अपील कर डाली है। जैसा कि हम जानते हैं अमिताभ बच्चन क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उन्हें मैच देखना बहुत पसंद है। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सीनियर बच्चन इस बार वर्ल्ड कप का फाइनल नहीं देख पाएंगे। ऐसा इसीलिए लग रहा, क्योंकि उनके एक फैन ने उनसे भारत का फ़ाइनल मैच न देखने की गुजारिश की है। ये बात हम नहीं कह रहे बल्कि खुद अमिताभ बच्चन ने बताई है।

बिग बी ने किया ट्वीट

दरअसल, बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने सेमीफाइनल में भारत की शानदार जीत के बाद ट्वीट कर खुलासा किया- ”जब वह मैच नहीं देखते हैं तो भारतीय क्रिकेट टीम हमेशा जीतती है।” इसके बाद से लगातार अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर चेतावनियां मिल रही हैं।

यूजर्स ने दी चेतावनी

अमिताभ बच्चन की पोस्ट के वायरल होने के बाद नेटिजन्स ने उन्हें आगामी रविवार को अहमदाबाद में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल मैच न देखने की चेतावनी दी। एक यूजर ने लिखा, ‘फाइनल मैच मत देखिएगा सर।’ दूसरे ने लिखा, ‘घर के अंदर रहो, बच्चन साहब।’ एक अन्य यूजर ने हिंदी में कमेंट किया, ‘आइए विश्व कप फाइनल के दिन उन्हें किसी सुदूर द्वीप में बंद करने की कुछ व्यवस्था करें।’

बता दें कि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल का मुकाबला 70 रनों से जीत कर विश्वकप 2023 के फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब आज वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफ़ाइनल साउथ अफ्रिका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। आज जो टीम ये मैच जीतेगी, वो 19 नवंबर को अहमदाबाद में टीम इंडिया के साथ वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेलेगी।

Exit mobile version