News Room Post

IPS संध्या राठी का नया रूप, “दिया और बाती हम” की दीपिका सिंह की हो रही है वापसी

Deepika Singh in MangalLakshmi: सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहने वाली दीपिका लंबे अरसे बाद टीवी की दुनिया में वापसी कर रही हैं जिसे लेकर एक्ट्रेस के फैंस खासा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। अब आप सोच रहें होंगे कि छोटे पर्दे की संध्या राठी किस शो से वापसी कर रही हैं? तो चलिए बताते हैं संध्या यानी दीपिका के अपकमिंग शो के बारे में विस्तार से...

नई दिल्ली। छोटे पर्दे की IPS संध्या राठी यानी कि दीपिका सिंह तो आपको याद ही होगी… जी हां, स्टार प्लस के शो ”दिया और बाती हम” में आईपीएस ऑफिसर संध्या राठी का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुई एक्ट्रेस दीपिका सिंह एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापस लौट रही हैं। सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहने वाली दीपिका लंबे अरसे बाद टीवी की दुनिया में वापसी कर रही हैं जिसे लेकर एक्ट्रेस के फैंस खासा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। अब आप सोच रहें होंगे कि छोटे पर्दे की संध्या राठी किस शो से वापसी कर रही हैं? तो चलिए बताते हैं संध्या यानी दीपिका के अपकमिंग शो के बारे में विस्तार से…

बता दें कि, दीपिका सिंह जल्द ही कलर्स चेंनल के अपकमिंग शो ”मंगललक्ष्मी” से छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। हालांकि इस शो में आपको दीपिका का आईपीएस संध्या राठी वाला सशक्त रूप नहीं बल्कि इसके इतर एक सहमी हुई लाचार औरत का रूप देखने को मिलेगा जो हर दिन अपनी शादी में अपने आत्मसम्मान को मरते हुए देखती है।

इस सीरियल में मंगल एक ऐसी औरत है जिसकी शादी एक गुसैल आदमी से हुई है जो हर बात पर मंगल को डांटता है और उसके आत्मसम्मान की धज्जियां उड़ाता है। मंगल की बहन लक्ष्मी भी उसी के साथ रहती है। मंगल को अपनी बहन लक्ष्मी के लिए एक ऐसे वर की तलाश है जो उसे प्यार और इज्जत दे, जो मंगल को कभी अपनी शादी में नहीं मिला। अब क्या मंगल अपने शादी के कड़वे अनुभव से सीख लेकर अपनी बहन लक्ष्मी के लिए एक सुयोग्य वर तलाश पाएगी या नहीं!! मंगललक्ष्मी की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी।

दीपिका सिंह का ये नया शो ”मंगललक्ष्मी” कलर्स और जियो सिनेमा पर जल्द ही प्रसारित होने वाला है। हालांकि, शो की टाइमिंग को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन नए शो का प्रोमो देखने के बाद दीपिका सिंह के फैंस बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version