News Room Post

Vikrant Rona Update: कन्नड़ फिल्म ‘विक्रांत रोना’ में नया अपडेट, इस दिन आएगी टीजर के साथ रिलीज डेट

Vikrant Rona Update: अंग्रेजी में भी डब होने वाली ये फिल्म रिलीज होने के बाद पहली भारतीय 3डी फिल्म बन जाएगी। कुछ दिन पहले ही फिल्म मेकर्स ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया था जिसमें सुपरस्टार किच्चा सुदीप 1 से 3 की उलटी गिनती पर अंग्रेजी में फिल्म के लिए डबिंग करते नजर आए थे।

नई दिल्ली। कन्नड़ फिल्मों के निर्माता, निर्देशक और सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फिल्म ‘विक्रांत रोना’ अपनी रिलीज से पर्दा कब उठाएगी, उसकी तारीख बता दी गई है। यानी कि एडवेंचर-आधारित मिस्ट्री थ्रिलर इस फिल्म के लिए दर्शकों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। फिल्म के निर्देशक अनूप भंडारी ने इस फिल्म से संबंधित एक पोस्टर शेयर किया, जिसपर उन्होंने बताया कि फिल्म की रिलीज डेट 2 अप्रैल को सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर एक टीजर के साथ रिलीज की जाएगी। हालांकि, पहले ये फिल्म फरवरी में रिलीज होनी थी, लेकिन किसी कारण से इसकी रिलीज डेट को टालना पड़ा। जल्द ही अंग्रेजी में भी डब होने वाली ये फिल्म रिलीज होने के बाद पहली भारतीय 3डी फिल्म बन जाएगी। कुछ दिन पहले ही फिल्म मेकर्स ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया था, जिसमें सुपरस्टार किच्चा सुदीप 1 से 3 की उलटी गिनती पर अंग्रेजी में फिल्म के लिए डबिंग करते नजर आए थे।

इस क्ल्पि में वो बोलते नजर आ रहे थे कि, ‘अब शुरू होता है असली खेल।’ बता दें, फिल्म में मुख्य नायक किच्चा सुदीप एक इंस्पेक्टर का किरदार निभा रहे हैं। उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में अनूप भंडारी और नीता अशोक भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म को कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी सहित पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।


जी स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत ‘विक्रांत रोना’ को जैक मंजूनाथ ने अपने प्रोडक्शन शालिनी आर्ट्स के तहत बनाया है। किच्चा सुदीप के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के टीजर की डेट का ऐलान होने के बाद से साउथ फिल्मों के फैन ही नहीं, बल्कि हिंदी पट्टी के दर्शकों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Exit mobile version