नई दिल्ली। बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) का ये चार महीनों का लंबा सफर अब अपने फिनाले से महज एक कदम दूर है। कल यानी कि 28 जनवरी को बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले है। मुनव्वर फारुखी (Munawar Farukhi), अभिषेक कुमार(Abhishek Kumar), अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande), अरुण (Arun) और मन्नारा चोपड़ा (Manara Chopra) बिग बॉस 17 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स हैं। वहीं हालिया वोटिंग ट्रेंड्स की बात करें तो उस हिसाब से मुनव्वर फारुखी (Munawar Farukhi), अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) और मन्नारा चोपड़ा (Manara Chopra) बिग बॉस 17 के टॉप 3 में नजर आ रहे हैं। ऐसे तो बिग बॉस के इन सभी टॉप 5 सदस्यों की जर्नी आसान नहीं रही है लेकिन एक कंटेस्टेंट जिसकी बिग बॉस जर्नी और पॉपुलैरिटी दोनों का ग्राफ गुजरे हफ़्तों के साथ गिरते-संभलते तमाम उतार-चढाव के बाद ऊपर तक पहुंचा है वो है मन्नारा चोपड़ा (Manara Chopra)। अब मन्नारा (Manara Chopra) टॉप 5 में हैं। ऐसे में पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) से लेकर दीदी प्रियंका (Priyanka Chopra) और जीजू निक जोनस (Nick Jonas) तक सभी मन्नारा (Manara Chopra) के स्पोर्ट में खड़े नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं मन्नारा के निक जीजू तो इंडिया तक आ पहुंचे हैं, तो आइये बताते हैं विस्तार से।
Promo #BiggBoss17 #KaranKundrra aur #MunawarFaruqui ka heart to conversation, #AnkitaLokhande with Friend and Grand finale performance pic.twitter.com/jtOmhnzVKZ
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 26, 2024
बिग बॉस के घर में आज एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) दाखिल होंगी। बता दें कि पूजा बिग बॉस ओटीटी 2 के टॉप 5 में थीं। पूजा बिग बॉस 17 में मनारा चोपड़ा (Manara Chopra) को सपोर्ट करने पहुंचेंगी। बता दें कि पूजा पहले भी सोशल मीडिया के जरिए मनारा को सपोर्ट कर चुकी हैं लेकिन अब पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) बिग बॉस के घर में प्रवेश कर मनारा पर प्यार लुटाती हुई नजर आएंगी। पूजा भट्ट (Pooja Bhatt), मनारा चोपड़ा (Manara Chopra) को वर्चुअल क्राउन पहनाती हुई भी नजर आएंगी।
#PriyankaChopra posts for #MannaraChopra pic.twitter.com/XdpJMe3bR6
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 24, 2024
मनारा के सपोर्ट की बात करें तो ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जो कि रिश्ते में मनारा की ममेरी बहन हैं, उन्होंने मनारा को फिनाले के लिए गुड लक विश किया है। बता दें कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बिग बॉस 17 की शुरुआत में भी मनारा (Manara Chopra) को सपोर्ट किया था और पोस्ट कर उन्हें शुभकामनाएं दी थी। अब एक बार फिर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपनी बहन मनारा चोपड़ा (Manara Chopra) के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर कर उन्हें सपोर्ट किया है। सिर्फ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ही नहीं बल्कि उनकी मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra ) ने भी मनारा को सपोर्ट किया है।
अब तो निक जीजू (Nick Jonas) भी लगता है मनारा (Manara Chopra) के सपोर्ट में इंडिया आ पहुंचे हैं। निक (Nick Jonas) अकेले नहीं लगता है साली साहिबा को सपोर्ट करने अपने भाइयों को भी साथ लाये हैं। अरे चौंकिये नहीं… दरअसल आज सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर निक जोनस (Nick Jonas) और जोनस ब्रदर्स को स्पॉट किया गया तो नेटिजन्स ने बोलना शुरू कर दिया कि निक जीजू साली साहिबा मनारा (Manara Chopra) को सपोर्ट करने इंडिया तक आ पहुंचे। खैर आपको बता दें कि, निक (Nick Jonas) और जोनस ब्रदर्स यहां 27-28 जनवरी को आयोजित होने वाले लोलापालूजा कॉन्सर्ट में परफॉर्म करने वाले हैं। इसी वजह से वो इंडिया पहुंचे हैं। हालांकि मनारा चोपड़ा (Manara Chopra) के बिग बॉस का फिनाले भी 28 जनवरी को ही होगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि निक (Nick Jonas) की साली साहिबा मनारा (Manara Chopra) ट्रॉफी घर लेकर आती है या नहीं!!