नई दिल्ली। बीटाउन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति और हॉलीवुड के सिंगर निक जोनास ने अपनी हेल्थ से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है कि वो एक लाइफस्टाइल डिजीज से जूझ रहे हैं। निक ने खुद एक इमोशनल वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्हें डायबिटीज टाइप-1 है। बता दें कि निक बीते 18 साल से इस बीमारी से जूझ रहे हैं। निक ने बताया कि सबसे पहले उनकी मां ने डायबिटीज टाइप-1 लक्षणों को पहचाना और उन पर काम करना शुरू किया।
18 साल से इस बीमारी से जूझ रहे हैं निक
निक ने अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में निक कह रहे हैं कि “18 साल पहले मुझे टाइप 1 डायबिटीज का पता चला था। मेरी मां ने मेरे अंदर बदलावों को देखा और लक्षणों की पहचान की। जांच के बाद हमें पता लगा कि मुझे टाइप 1 डायबिटीज है। निक ने इस बीमारी से जुड़े लक्षणों के बारे में भी बात की। उन्होंने पोस्ट पर लिखा- बार-बार पेशाब आने,थकावट, तेजी से वजन गिरना और बहुत ज्यादा प्यास लगना..इस तरह के लक्षण इस लाइफस्टाइल डिजीज में दिखते हैं।
उन्होंने आगे लिखा कि मैं काफी भाग्यशाली था कि मेरे आसपास मेरे चाहने वाले लोग और एक सपोर्ट सिस्टम था, जिन्होंने लक्षणों को पहचाना और इस बीमारी से लड़ने में मेरी मदद की। अब मैं एक पिता के रूप में ध्यान रखना चाहता हूं कि जैसे-जैसे मेरी बेटी बड़ी हो रही है, उसे ये सब न झेलना पड़े..।
ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करती हैं पीसी
निक ने आगे लिखा कि मैं चाहता हूं कि लोग भी इसी तरह अपने लव वन्स की देखभाल करें और बहुत देर होने से पहले मधुमेह के लक्षणों का पता लगाएं। इसके अलावा निक ने ये भी खुलासा किया कि प्रियंका इन सब बातों का बहुत ध्यान रखती हैं। वो अपने ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करना बेहद अच्छी तरह से जानती हैं क्योंकि वो इस बीमारी के बारे में काफी कुछ जानती हैं और मालती को भी अभी तैयार कर रही हैं।
निक ने बताया कि पीसी एक एप के जरिए अपना ब्लड शुगर नंबर जांचती हैं। जब मैं किसी कॉन्सर्ट के लिए या अपने भाई के साथ बाहर जाता हूं तो पीसी मेरा ब्लड शुगर जांचती है और मेरे भाईयों के साथ भी शेयर करती हैं। मैं भी उनका इसी तरह ध्यान रखता हूं। वो पूरी तरह से इस बीमारी को लेकर अवेयर हैं। प्रियंका इन सभी चीजों का ध्यान मालती के लिए रखती हैं। वो समय-समय पर मालती की जांच और बच्ची में आ रहे बदलावों को नोटिस करती हैं। हम दोनों ही माता-पिता के तौर पर इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं।