News Room Post

Bigg Boss 16: नॉमिनेशन टास्क में निमृत और शालीन ने किया टीना को नॉमिनेट, क्या एक्ट्रेस होंगी घर से बाहर

Bigg Boss 16: साथ ही इन दोनों की लड़ाई ने काफी विकराल रूप ले लिया अब देखना यह है कि दोनों के बीच के मुद्दे को सलमान खान उठाते है या नहीं और उठाते है तो किसकी लगेगी क्लास और किसकी नहीं। लेकिन उससे भी ज्यादा अहम इस बार नॉमिनेशन टास्क होने वाला है जिसमें घर वाले एक दूसरे के नाम की बली देंगे।

नई दिल्ली। बिग बॉस 16 अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है जहां हर दिन कोई ना कोई बहस देखने को मिलती ही रहती है जैसे अभी कंटेस्टेंट के बीत टिकट टू फिनाले को लेकर एक झगड़ा देखने को मिल रहा है जहां शिव और प्रियंका में काफी बहस देखने को मिली। साथ ही इन दोनों की लड़ाई ने काफी विकराल रूप ले लिया अब देखना यह है कि दोनों के बीच के मुद्दे को सलमान खान उठाते है या नहीं और उठाते है तो किसकी लगेगी क्लास और किसकी नहीं। लेकिन उससे भी ज्यादा अहम इस बार नॉमिनेशन टास्क होने वाला है जिसमें घर वाले एक दूसरे के नाम की बली देंगे।

नॉमिनेशन टास्क ने घर वालों को किया नॉमिनेट

बिग बॉस के मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, उस वीडियो में दिखाया गया कि घर वाले एक दूसरे को नॉमिनेट कर रहे है। जिसमें सबसे पहले निमृत कौर अहलूवालिया है जो कि टीना का नाम लेती है और कहती है कि मैं उन्हें नॉमिनेट करना चाहूंगी। वहीं दूसरी तरफ सुंबुल जो कि प्रियंका का नाम लेती है और कहती है कि प्रियंका किसी के आंसू का गलत फायदा मत उठाया करो उसके आंसुओं को उसकी कमजोरी मत समझो। जिसके बाद प्रियंका कहती है कि ये फिल्मी डॉयलॉग मारने से कुछ नहीं होगा। और इतना सुनने के बाद सुंबुल कहती है मां कसम और जमीन पर लेट जाती है।

टीना दत्ता होगी घर से बाहर

वहीं बात करें तो प्रोमो में यह भी देखा गया कि टीना दत्ता शो से बाहर जाने वाली है। दरअसल, टीना दत्ता प्रियंका से कहती है कि उन्हें मेडिकल कंडीशन के कारण घर से बाहर जाना पड़ेगा जिसके बाद वह सामान भी पैक करती है। प्रियंका उनसे पूछती है कि क्या हुआ जिसके बाद वह दिखाती है कि उनके दांत किटकिटा रहे है तब प्रियंका काफी उदास हो जाती है और रोने लगती है। अब देखना यह अहम होगा कि क्या सच में टीना दत्ता शो से बाहर होंगी और बाहर हुई तो क्या उनके और शालीन के रिश्ते का क्या होगा।

Exit mobile version