नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा जगत की टॉप जोड़ी दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे को साथ देखने के लिए फैंस हमेशा लाइन लगाए खड़े रहते हैं। दोनों की एक साथ की गई फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है। अब फैंस को तोहफा देते हुए आम्रपाली और निरहुआ की नई फिल्म संयोग का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। ट्रेलर देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी लेकिन फिल्म के आखिरी में भयंकर ट्विस्ट आया है। तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या खास है।
दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे की अपकमिंग फिल्म संयोग का ट्रेलर आज सामने आ चुका है, जिसमें रोमांस और इमोशंस दोनों बराबर देखने को मिल रहे हैं लेकिन फिल्म का आखिरी ट्विस्ट आपकी आंखों में आंसू ला देगा। ट्रेलर काफी शानदार है और फिल्म की कहानी ट्रेलर देखकर काफी हद तक समझ आ रही है। फिल्म की शूटिंग भी विदेश में की गई है। वहीं फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा हैं, जबकि निर्देशक अनंजय रघुराज हैं। फिल्म की कहानी और डायलॉग अरविंद तिवारी ने लिखे हैं।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म निरहुआ के आस-पास घूमती है, जो अपने पिता की तलाश में विदेश पहुंच चुका है। विदेश की धरती पर वो अपने पिता की तलाश करता है, जो बड़ा बिजनेसमैन और धोखेबाज दोनों है। निरहुआ की मुलाकात अपने पिता से हो जाती है लेकिन वो उसे पहचान नहीं पाता और तलाश जारी रखता है और फिर होती है आम्रपाली की एंट्री, जो उसके पिता को ढूंढने में मदद करती हैं। ट्रेलर के आखिरी में पता चलता है कि आखिरी क्यों निरहुआ सालों बाद अपने पिता की खोज में निकला है। दरअसल ये सब वो अपनी मां के लिए कर रहा है, जो गांव में आखिरी सांसे गिन रही हैं।