News Room Post

डराने और हंसाने के लिए रहे निरहुआ, गंगा घाट पर कर रहे नई फिल्म की शूटिंग

नई दिल्ली। भोजपुरी एक्टर निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव फिल्मों से अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। एक्टर को फैंस बतौर एक्टर के साथ-साथ एक्स सासंद भी पसंद करते हैं, भले ही निरहुआ चुनाव हार गए हैं लेकिन फिर वो जनता के हित में काम करते रहते हैं लेकिन इन दिनों एक्टर लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं और बैक टू बैक काम कर रहे हैं। अब एक्टर ने नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। तो चलिए जानते हैं कि नई फिल्म में क्या खास है।


गंगा किनारे कर रहे शूटिंग

निरहुआ ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है,जिसमें वो अपनी नई फिल्म की शूटिंग करते दिख  रहे हैं।एक्टर कार में उतरते हैं और फिर नदी किनारे सेट पर पहुंचते हैं। एक्टर की नई फिल्म की शूटिंग जौनपुर में हो रही हैं और फिल्म का नाम है- भूत मंडली। फिल्म में निरहुआ के अलावा संजय पांडेय,मनोज सिंह टाइगर, देव सिंह और रिचा दीक्षित दिखने वाली हैं। फिल्म के नाम से साफ है कि फिल्म कॉमेडी और हॉरर से भरी होने वाली है। हालांकि फिल्म कब रिलीज होगी, इसके लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना होगा।


तीन फिल्मों के साथ आ रहे निरहुआ

फैंस भी निरहुआ की नई फिल्म के बारे में जानकर काफी खुश हैं और फिल्म की रिलीज डेट भी पूछ रहे हैं।एक यूजर ने लिखा- शूटिंग कहा हो रही है और फिल्म कब आने वाली है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- वाह सांसद जी वाह….आपका हर अंदाज निराला है। काम की बात करें तो निरहुआ आम्रपाली दुबे के साथ चीख की शूटिंग  भी कर रहे हैं,जबकि एक्टर की एक और फिल्म हे राम भी आ रही हैं। अभी तक किसी भी फिल्म का ट्रेलर सामने नहीं आया है। अगर आपको एक्टर की लेटेस्ट फिल्म देखनी है तो आप संयोग देख सकते हैं,जो यूट्यूब पर मौजूद है।

Exit mobile version