News Room Post

मां के पैर छूकर घर से निकलते हैं निरहुआ, वीडियो में बूढ़ी मां पर प्यार लुटाते दिखे एक्टर

Nirahua with her mother: एक्टर ने वीडियो पर अमृत के धार गाना लगाया है,जो मां के उपकारों पर बना है। वीडियो सभी को खूब पसंद आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा- जय हो बड़े भैया जी अति सुंदर छवि माता रानी का आशीर्वाद निरंतर आप दोनों भाइयों पर बना रहे प्रभु माता रानी को स्वस्थ रखें एवं दीर्घायु दें

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ हर वर्ग के फैंस उन्हें पसंद करते हैं। बच्चे हो या बड़े निरहुआ की कॉमेडी और एक्शन दोनों ही लाजवाब होते हैं। एक्टर इन दिनों विलायती बहुरिया नाम की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं और इसके साथ ही उनकी मेरे हसबैंड की शादी फिल्म भी यूट्यूब पर रिलीज हो चुकी है। इसे आप फ्री में देख सकते हैं। इसी बीच का से लेकर एक्टर अपने परिवार का भी खूब ध्यान रखते हैं और अपनी मां पर जान लुटाते हैं। हाल ही में एक्टर को अपनी मां के साथ वक्त बिताते हुए देखा गया। तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।


मां के पैर छूकर निकले निरहुआ

निरहुआ ने अपने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने भाई और  मां के साथ दिख रहे हैं। निरहुआ की मां अपने दोनों बेटों से कुछ बात कर रहे हैं और दोनों बेटे अपनी मां की बात पूरे ध्यान से सुन रहे हैं। एक्टर अपनी मां के कंधे पर हाथ रखकर उन्हें घर के बाहर तक लेकर आते हैं और जाने से पहले अपनी मां के पैर छूकर और नमस्ते करके निकलते हैं। वीडियो बहुत ही प्यारा है और हर मां निरहुआ जैसे बेटे की कामना है,जो इस उम्र में ही उनकी सारी बातों को तवज्जो दे।


फैंस को प्यारा लगा वीडियो

एक्टर ने वीडियो पर अमृत के धार गाना लगाया है,जो मां के उपकारों पर बना है। वीडियो सभी को खूब पसंद आ रही हैं। एक यूजर ने लिखा- जय हो बड़े भैया जी अति सुंदर छवि माता रानी का आशीर्वाद निरंतर आप दोनों भाइयों पर बना रहे प्रभु माता रानी को स्वस्थ रखें एवं दीर्घायु दें हर हर महादेव।एक दूसरे यूजर ने लिखा- मां से बड़ा कोई योद्धा नहीं मां जी को मेरा प्रणाम। एक अन्य ने लिखा- मां भगवान का दूसरा अवतार होती है, हर किसी को मां की सेवा करते रहना चाहिए।

Exit mobile version