News Room Post

भोजपुरी हसीनाओं के बीच फंसे निरहुआ, आम्रपाली दुबे से लेकर रानी चटर्जी तक के साथ की मस्ती

Bhojpuri Actor Nirahua stuck among Bhojpuri beauties: निरहुआ ने एक साथ बहुत सारे फोटोज पोस्ट किए है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सभी लोगों ने मिलकर शादी को खूब इंजॉय किया है। एक्टर ने कैप्शन में लिखा- सेल्फी पूला। फैंस भी सभी को लेकर बहुत खुश हैं।

नई दिल्ली। निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव भोजपुरी के बड़े स्टार्स में से एक हैं। एक्टर की फिल्म बड़े पर्दे पर हिट साबित होती है। निरहुआ को आम्रपाली के साथ पर्दे पर बहुत पसंद किया जाता है लेकिन वो आम्रपाली के अलावा भोजपुरी की बाकी सभी एक्ट्रेसेस के साथ काम कर चुकी हैं और सभी के बीच काफी पॉपुलर है। हाल ही में निरहुआ को भोजपुरी हसीनाओं के साथ घिरा हुआ देखा गया और सब ने एक साथ क्वालिटी टाइम भी बिताया है, तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस की पोस्ट में क्या खास है।


निरहुआ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हर छोटी से छोटी चीज को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। हाल ही में निरहुआ को एक शादी में देखा गया, जहां वो अपनी भोजपुरी टोली के साथ दिखे। निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे, रानी चटर्जी,  रिंकू घोष, स्मृति सिन्हा और प्रदीप पांडे को साथ देखा गया है। वीडियो में कभी निरहुआ सारी एक्ट्रेसेस के साथ सेल्फी ले रहे हैं तो कभी सारी एक्ट्रेस निरहुआ को घेर कर खड़ी हैं और मस्ती कर रही हैं। सभी के चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान है।


निरहुआ ने एक साथ बहुत सारे फोटोज पोस्ट किए है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि सभी लोगों ने मिलकर शादी को खूब इंजॉय किया है। एक्टर ने कैप्शन में लिखा- सेल्फी पूला। फैंस भी सभी को लेकर बहुत खुश हैं। एक यूजर ने लिखा-सबको साथ में देखकर सात सहेलियां फिल्म याद आ गई। एक दूसरे यूजर ने लिखा-ज़बरदस्त निरहुआ भैया। एक अन्य ने लिखा-मेरा सुपर हीरो निरहुआ।

काम की बात करें तो निरहुआ बैक टू बैक कई फिल्मों में दिखने वाले हैं। फिलहाल एक्टर का नया गाना नया “ऐ राजा” रिलीज होने वाला है, जिस पोस्टर भी सामने आ चुका है।

Exit mobile version