News Room Post

निरहुआ ने लगाई महाकुंभ में पवित्र डुबकी, श्रद्धालुओं के साथ लगाए जयकारे

Nirahua took holy dip in Mahakumbh: फैंस भी निरहुआ की सादगी देखकर बहुत खुश हैं और उन्हें महाकुंभ में स्नान करने की शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-144 साल बाद महाकुंभ के शुभ अवसर पर बड़े भैया श्री दिनेश लाल निरहुआ जी ने अमृत स्नान किया जय हो माननीय बड़े भैया।

नई दिल्ली। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में सभी श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। महाकुंभ इस बार इसलिए खास है क्योंकि ये 144 साल बाद लगा है। सरकारी आंकड़ों की मानें तो इस बार 9 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं। हर कोई महाकुंभ में जाने की इच्छा रखता है, चाहे वो आम आदमी हो या सुपरस्टार। भोजपुरी के सुपरस्टार निरहुआ ने भी महाकुंभ में स्नान कर लिया है और स्नान की वीडियो भी पोस्ट की है। इतना ही नहीं उन्होंने श्रद्धालुओं का सुस्वागतम भी किया है। तो चलिए जानते है कि एक्टर ने क्या पोस्ट किया है।


गंगा में लगाई डुबकी

निरहुआ उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से सांसद रह चुके हैं लेकिन फिलहाल वो भाजपा के कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे हैं। एक्टर ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो डाली है जिसमें में महाकुंभ में स्नान करते दिख रहे हैं। वीडियो में उन्होंने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ की भी कुछ फोटोज डाली हैं। वीडियो में एक्टर आम लोगों के साथ डुबकी लगा रहे हैं और ऑडियो में कहते हैं कि ये खास अवसर बहुत सालों बात आया है। वीडियो को शेयर कर निरहुआ ने लिखा- 144 साल बाद आया है ये दुर्लभ शुभ अवसर..।


फैंस ने दी शुभकामनाएं

फैंस भी निरहुआ की सादगी देखकर बहुत खुश हैं और उन्हें महाकुंभ में स्नान करने की शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-144 साल बाद महाकुंभ के शुभ अवसर पर बड़े भैया श्री दिनेश लाल निरहुआ जी ने अमृत स्नान किया जय हो माननीय बड़े भैया। एक दूसरे यूजर ने लिखा- 144 साल बाद नहा रहे हैं निरहुआ भैया…। काम की बात करें तो निरहुआ की एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म हे राम आ रही है,जिसमें एक्टर का अलग ही अवतार दिखने वाला है। हालांकि अभी तक फिल्म के ट्रेलर रिलीज की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Exit mobile version