News Room Post

जन्मदिन के मौके पर Nirahua ने दिया फैन्स को बड़ा तोहफा, ‘Nirahua Hazir Ho’ की पहली झलक हुई रिलीज, पोस्टर में फाइलों के साथ दिख रहे हैं स्टार

Nirahua Hazir Ho First Look Released : फिल्म के फर्स्ट लुक को जे पी स्टार पिक्चर्स के बैनर तले रिलीज किया गया है। पोस्टर के आने के बाद से ही फैन्स के अंदर फिल्म के प्रति जिज्ञासा और ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि इस पोस्टर में दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) एक अलग अंदाज और तेवर में दिखाई दे रहे हैं।

नई दिल्ली । भोजपुरी के सुपरस्टार एक्टर और उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से लोकप्रिय सांसद दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैन्स को तोहफा दिया है। दरअसल, निरहुआ की आने वाले फिल्म ‘निरहुआ हाजिर हो’ (Nirahua Hazir Ho) का फर्स्ट लुक आउट रिलीज कर दिया गया है। बता दें फिल्म के फर्स्ट लुक को जे पी स्टार पिक्चर्स के बैनर तले रिलीज किया गया है। पोस्टर के आने के बाद से ही फैन्स के अंदर फिल्म के प्रति जिज्ञासा और ज्यादा बढ़ गई है क्योंकि इस पोस्टर में दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) एक अलग अंदाज और तेवर में दिखाई दे रहे हैं। अब इस शानदार पोस्टर का पोस्टमार्टम करें या विस्तार से बताएं तो, इसमें निरहुआ बैंगनी शॉर्ट कुर्ता शर्ट में और हाथ में फाइल पकड़े दिख रहे हैं। इनके आगे विशाल महिलाओं की भीड़ देखने को मिल रही है। जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि निरहुआ ये फिल्म यकीनन किसी न किसी अदालती कार्यवाई के इर्द गिर्द घूमेगी और इस मूवी का नाम भी तो ‘निरहुआ हाजिर हो’ है जिससे ये अंदाजा वास्तविकता में तब्दील होता दिखता है। खैर, पोस्टर के बैकग्राउंड में निरहुआ का एक बड़ा फोटो भी दिख रहा है जिसमें वो चश्मा लगाए और चेहरे पर गंभीरता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।

वहीं निरहुआ ने अपकमिंग फिल्म ‘निरहुआ हाजिर हो’ (Nirahua Hazir Ho) को बताया है कि यह फिल्म कहीं ना कहीं जनता और सिस्टम के बीच की कहानी है, जिसमें मेरा किरदार बेहद शानदार है और इस फिल्म का निर्माण भव्यता के साथ किया गया है। मैं भोजपुरी के तमाम दर्शकों से आग्रह करूंगा कि यह फिल्म जब भी रिलीज हो आप सभी सिनेमा घरों में जाकर फिल्म का लुत्फ उठाएं। फिल्म के निर्माता उमाशंकर प्रसाद ने भी कहा है कि इस फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार होने वाला है। निरहुआ जमीन से जुड़े कलाकार हैं और उतने ही बेहतरीन इंसान भी हैं।

अब आपको बता दें कि फिल्म ‘निरहुआ हाजिर हो’ के निर्देशक मनोज नरायण हैं। इस मूवी में निरहुआ के साथ साथ आपको प्रियंका रेवड़ी, सुदीक्षा झा, अयाज खान, साहिल शेख, रणजीत सिंह, माही सिंह, पल्लवी कोहली मुख्य भूमिका में हैं। वहीं इस फिल्म के गानों के बाल लिखे हैं आशुतोष तिवारी और अमिताभ रंजन और अजय बच्चन, झुलन झील और सत्य सावरकर ने लिखे हैं। आपको ये भी बता दें कि निर्माताओं ने अभी तक इस फिल्म के रिलीज डेट के घोषणा नहीं की है लेकिन फैन्स में उत्साह इस फर्स्ट लुक को देखने के बाद सातवें आसमान पर हो गया है।

Exit mobile version