News Room Post

छोटे भाई प्रवेश लाल यादव पर निरहुआ लुटा रहे प्यार, ले रहे बलाईयां

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की राम लखन की जोड़ी यानी दिनेश लाल यादव और उनके छोटे भाई प्रवेश लाल यादव सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। ट्रेंड करना जायज भी है क्योंकि कल प्रवेश लाल यादव का जन्मदिन था और सभी ने दिल खोलकर एक्टर को बधाई दी थी। अब  प्रवेश लाल यादव की जन्मदिन की पार्टी का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्टर ने अपना बर्थडे कैसे सेलिब्रेट किया।

निरहुआ के फैनपेज पर एक वीडियो पोस्ट की गई है जिसमें दिनेश लाल यादव अपने भाई और परिवार के साथ दिख रहे हैं। वीडियो में सामने बड़ा सा केक रखा है और सभी लोग हैप्पी बर्थडे सॉन्ग गा रहे हैं। इतना ही नहीं निरहुआ अपने भाई को दुलारते-पुचकारते दिख रहे हैं। वीडियो में दोनों भाईयों का प्यार देखते ही बन रहा है। वहीं प्रवेश लाल यादव काफी खुश दिख रहे हैं। फैंस भी वीडियो पर बहुत सारा प्यार लुटा रहे हैं और बधाई भी दे रहे हैं।


एक यूजर ने लिखा-आपको जन्मदिन  की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..। एक दूसरे ने लिखा-जय हो बड़े भैया जी जन्मदिवस की आपको बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं आकाश भर शुभकामनाएं देवाधिदेव महादेव जी का आशीर्वाद निरंतर आप पर एवं आपके समस्त परिवार पर बना रहे।


काम की बात करें तो दिनेश लाल यादव और उनके छोटे भाई प्रवेश लाल यादव भोजपुरी सिनेमा का बड़ा नाम है और दोनों ही मिलकर फिल्में बनाते भी हैं और फिल्मों में एक्टिंग भी करते हैं।दोनों ने घूंघट में घोटाला-2, राम लखन, परिवार जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।वहीं निरहुआ की फिल्म संकल्प आ रही है,जिसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। फिल्म का ट्रेलर भी जल्दी ही रिलीज किया जाएगा।

Exit mobile version