नई दिल्ली।आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई के निधन से हर कोई स्तब्ध है।बीते बुधवार की सुबह ही खबरें आई थी कि आर्ट डायरेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सामने आई जानकारी के मुताबिक देसाई 180 करोड़ के कर्ज के तले दबे थे और वो सबसे ज्यादा परेशान एनजी स्टूडियो की नीलामी की बात से थे। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि मौत दम घुटने और लटकने की वजह से हुई है। अब देसाई की मौत को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
घटनास्थल से मिली रिकॉर्डिंग
पुलिस को घटना की जगह से एक नोट और रिकॉर्डिंग भी मिली है। ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो मौत को गले लगाने से पहले देसाई ने पूरी प्लानिंग की थी। स्टूडियो से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि मौत से एक रात पहले उन्होंने सारे स्टूडियो की चाबी ले ली थी और अपने बेटे को देते हुए जाने को कहा था कि सुबह स्टूडियो नंबर 10 एक रिकॉडिंग मिलेगी वो सुन लेना। उन्होंने बताया कि देसाई अकेले रहना चाहते थे और उन्होंने अपने काम का बहाना किया। जिसके बाद स्टूडियो नंबर 10 में रस्सी और धनुष की सहायता से फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि देसाई ने रिकॉर्डिंग में अपनी आखिरी इच्छा का जिक्र किया है। उन्होंने रिकॉर्डिंग में कहा है कि उनका अंतिम संस्कार स्टूडियो नंबर 10 में ही हो और स्टूडियो को कभी भी उनसे दूर न किया जाए।
कल होगा अंतिम संस्कार
बता दें कि कल यानी शुक्रवार को नितिन देसाई का अंतिम संस्कार स्टूडियो में ही किया जाएगा। गौरतलब है कि देसाई ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया। भव्य सेट्स बनाकर फिल्म की खूबसूरती में चार-चांद लगा दिए। उन्होंने हम दिल दे चुके सनम, पद्मावत, प्रेम रत्न धन पायो, बाजीराव मस्तानी, जोधा अकबर, फैशन, इंदूराज लगान’ और ‘देवदास जैसी फिल्मों के सेट्स बनाए थे।