News Room Post

Nitin Desai Death: 180 करोड़ के कर्ज तले दबे थे नितिन देसाई, ND स्टूडियो की नीलामी की बात से थे ज्यादा परेशान, हुआ खुलासा

nitin desai.jpg3

नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई अब नहीं रहे है। आर्ट डायरेक्टर ने देर रात आत्महत्या कर ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आर्ट डायरेक्टर आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे और इसी वजह से परेशान होकर उन्होंने ये खौफनाक कदम उठा लिया। खबर सामने आने के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बॉलीवुड स्टार्स से लेकर राजनेता तक देसाई की मौत के बाद श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। देसाई की मौत के बाद कई खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि देसाई बड़े कर्ज के तले दबे थे।


180 करोड़ के कर्ज तले दबे थे देसाई

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देसाई के ऊपर 180 करोड़ का कर्ज था, जिसे वो चुका नहीं पा रहे थे। ये कर्ज डायरेक्टर को  एडलवाइस कंपनी को देना था लेकिन वो काफी कोशिशों के बाद भी कर्ज नहीं चुका पा रहे थे। बताया ये भी जा रहा है कि 180 करोड़ का लोन लेने के लिए आर्ट डायरेक्टर ने कुछ जमीन गिरवी रखी थी और कर्ज न चुकाने स्थिति में अपनी कंपनी देने का भी प्रस्ताव रखा था। हालांकि एक्टर का लोन अब तक 180 करोड़ से 249 करोड़ रुपये हो गया, जिसे चुकाने का दवाब उन पर लगातार रहा। कर्ज वसूली के लिए फाइनेंस कंपनी एडलवाइस एनडी स्टूडियो की नीलामी भी करने वाली थी।


नीलामी की बात से थे परेशान

अपने सपनों के स्टूडियो की नीलामी की बात भी देसाई को डिप्रेशन में ले गई थी। वो अपना स्टूडियो नीलाम नहीं करना चाहते थे,क्योंकि ये उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था,जिसे पूरा करने के लिए वो सालों से मेहनत कर रहे थे। हालांकि आज भी उनका सपना अधूरा रह गया।  बता दें कि एनडी स्टूडियो को रिलायंस कंपनी 50% स्टेक पर खरीदा था, लेकिन कर्ज का दिखा कर कंपनी ने भी किनारा कर लिया। गौरतलब है कि इस स्टूडियो में बॉलीवुड की कई शानदार फिल्में और टीवी के कई पौराणिक सीरियल शूट हुए हैं।

Exit mobile version