News Room Post

Nitin Desai: “किसी को धोखा नहीं देना चाहते थे पापा”, पिता की मौत के बाद नितिन देसाई की बेटी का छलका दर्द

नई दिल्ली। फेमस आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई का 2 अगस्त को निधन हो गया था। उन्होंने अपने ही स्टूडियो में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट और रिकॉर्डिंग भी मिली थी, जिसमें उन्होंने अपनी आखिरी इच्छा का जिक्र भी किया था। बीते शुक्रवार को आर्ट डायरेक्टर की इच्छा अनुसार उनका अंतिम संस्कार भी एनडी स्टूडियो में किया गया। बताया जा रहा था कि नितिन आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे थे और कर्ज के बोझ तले ही उन्होंने आत्महत्या की। अब मामले पर डायरेक्टर की बेटी का बयान सामने आ गया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि उनके पिता का किसी को भी धोखा देना का कोई इरादा नहीं था।


बेटी ने दी सफाई

नितिन देसाई की बेटी मानसी नितिन देसाई ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “मैं कहना चाहती हूं कि मेरे पिता का किसी को धोखा देने का कोई इरादा नहीं था और वो सभी भुगतान कर रहे थे जिसका उन्होंने वादा किया था। महामारी के कारण कोई काम नहीं था और स्टूडियो बंद था। और इस वजह से वह अपना नियमित भुगतान नहीं कर पा रहे थे। वो किसी को भी धोखा नहीं दे रहे थे। बता दें कि देसाई के ऊपर 180 करोड़ का कर्ज था, जिसे वो चुका नहीं पा रहे थे। ये कर्ज डायरेक्टर को  एडलवाइस कंपनी को देना था लेकिन वो काफी कोशिशों के बाद भी कर्ज नहीं चुका पा रहे थे। बताया ये भी जा रहा है कि 180 करोड़ का लोन लेने के लिए आर्ट डायरेक्टर ने कुछ जमीन गिरवी रखी थी और कर्ज न चुकाने स्थिति में अपनी कंपनी देने का भी प्रस्ताव रखा था। हालांकि एक्टर का लोन अब तक 180 करोड़ से 249 करोड़ रुपये हो गया, जिसे चुकाने का दवाब उन पर लगातार रहा।

कई फिल्मों के सेट्स का किया निर्माण

गौरतलब है कि देसाई ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया। भव्य सेट्स बनाकर फिल्म की खूबसूरती में चार-चांद लगा दिए। उन्होंने हम दिल दे चुके सनम, पद्मावत, प्रेम रत्न धन पायो, बाजीराव मस्तानी, जोधा अकबर, फैशन, इंदूराज लगान’ और ‘देवदास जैसी फिल्मों के सेट्स बनाए थे।

Exit mobile version