नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 17 का जब से आगाज हुआ है ये लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है। इस सीजन में इस बार अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालवीय, मुनव्वर फारुखी, अनुराग डोभाल, मन्नारा चोपड़ा, फिरोजा खान, जिग्ना वोहरा समेत टीवी और सोशल मीडिया के कई चर्चित चेहरे अपना दमखम दिखा रहे हैं। बिग बॉस में इस बार दिल, दिमाग और दम का खेल देखने को मिल रहा है। वहीं बिग बॉस भी इस बार खुल कर मैदान में आ गए हैं और कर दिया है ऐलान कि इस बार वो फेवरेटिज्म और पक्षपात दोनों ही जमकर करेंगे। ऐसे में सभी प्रतियोगियों का पहला हफ्ता खट्टे-मीठे अनुभवों के साथ बीता। रविवार को ‘वीकेंड का वार’ में किसी सदस्य को शो छोड़ कर जाना था, जिसके बाद क्या कुछ हुआ चलिए आपको बताते हैं बिग बॉस हाउस की इनसाइड स्टोरी डिटेल में।
Subah ki chai se jyaada kadak entertainment hai guaranteed!☕️
Kya #WeekendKaVaar ne kiya housemates ka mind change?🤨
Tune-in to the 24 hour LIVE channel, streaming free only on #JioCinema.
Watch Now: https://t.co/LAJwNUMpHd #BB17 #BB17onJioCinema #BiggBoss17 pic.twitter.com/hGNqO7sYJE
— JioCinema (@JioCinema) October 23, 2023
मन्नारा, नावेद, अभिषेक कौन हुआ बेघर!
जैसा कि हमने आपको बताया था बिग बॉस के पहले हफ्ते में घर से बेघर होने के लिए तीन सदस्य मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और नावेद को नॉमिनेट किया गया था। जब शो के होस्ट सलमान खान बीती रात ‘वीकेंड का वार’ में आए तो उन्होंने सबसे पहले मन्नारा चोपड़ा के सुरक्षित होने की घोषणा की। जिसके बाद सभी घरवालों को लगा कि अभिषेक या नावेद में से आज कोई बाहर हो जाएगा। लेकिन बाद में सलमान खान ने घरवालों को ‘फर्स्ट वीक नो एलिमिनेशन’ का सरप्राइज देकर चौंका दिया। जी हां, सलमान ने बताया कि पहला हफ्ता होने की वजह से बिग बॉस हाउस में कोई भी एलिमिनेशन नहीं होगा। इसके बाद नॉमिनेटेड सदस्यों ने चैन की सांस ली।
Kangana ke protection task ne khole bahut raaz!🙌
Kaunse contestants hai friends aur kiski dushmani hai kiske saath?🤔Watch #WeekendKaVaar with Salman Khan streaming free on #JioCinema and @colorstv.#BB17 #BiggBoss17 #BiggBoss17onJioCinema @beingsalmankhan @KanganaTeam pic.twitter.com/LzwSDqWNnD
— JioCinema (@JioCinema) October 22, 2023
सलमान खान का अल्टीमेटम
रविवार को हुए ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने सभी घर वालों से कुछ सवाल किये, जिनके उन्हें जवाब देने थे और जवाब गलत होने पर सजा के तौर पर धुंए वाला पंप उनके मुंह पर मारना था। इसी टास्क के लिए सलमान ने दम के घर से मुनव्वर को बुलाया और कहा कि उनको किसी एक के लिए अपनी भड़ास निकालनी है। जिस पर मुनव्वर ने फिरोजा यानी खानजादी का नाम लिया और बताने लगे कि कैसे खानजादी बात का बतंगड़ बना कर सबसे लड़ती हैं और जब से सलमान ने उनके और अभिषेक के झगड़े को लेकर अभिषेक को सुनाया है तब से उन्होंने कैसे घरवालों का जीना मुहाल कर दिया है। मुनव्वर ये सब बता ही रहे थे कि खानजादी बीच में चिल्लाने लगी। सलमान खान ने चार बार उनको चुप होने को कहा वो नहीं रुकी। इसके बाद सलमान खान ने उन्हें जोर की फटकार लगाई।
बिग बॉस के घर में आईं कंगना
बिग बॉस सीजन 17 के घर में बॉलीवुड की क़्वीन कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस का प्रमोशन करने पहुंची। कंगना ने सलमान खान के साथ फ़्लर्ट भी किया। इसके बाद वो घर के अंदर पहुंची, जहां उन्होंने अपनी दोस्त अंकिता और बाकी घरवालों से मुलाकात की। इसके बाद कंगना ने घर में मौजूद दो शादीशुदा जोड़ों, अंकिता-विक्की और ऐश्वर्या-नील का केमिस्ट्री टेस्ट भी लिया। जिसमें दोनों ही जोड़ो ने बखूबी प्रदर्शन किया। इसके बाद कंगना ने घर वालों से भी कुछ सवाल किए।
Kangana ke saamne Salman Khan ne dikhaye apne romantic skills!😉Was he able to impress her though?🤭
Watch #WeekendKaVaar with Salman Khan streaming free on #JioCinema and @ColorsTV.#BB17 #BiggBoss17 #BiggBoss17onJioCinema @KanganaTeam @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/jtqu0j6mwM
— JioCinema (@JioCinema) October 22, 2023
कंगना ने अपना समर्थन खुल कर अपनी दोस्त अंकिता लोखंडे को दिया। हालांकि कंगना के जाने के बाद कुछ घरवाले जैसे अनुराग, अरुण, जिग्ना इस चीज़ से इनसेक्योर नजर आए और इस बारे में खुस-फुस कर अपनी नारजगी जाहिर करते भी दिखे।