नई दिल्ली। इन दिनों कियारा आडवाणी काफी सुर्खियों में है जब से अभिनेत्री ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की है तब से कियारा और सिद्धार्थ अक्सर लाइमलाइट में देखे जाते है। दोनों कपल शादी के बाद अब अपने-अपने काम में लौट चुके है। जहां दोनों कपल को कई इवेंट में भी देखा गया है। अब वहीं कियारा ने अपने नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट कर दी है। इस प्रोजेक्ट के लिए ही कियारा अभी हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट हुई थी। वह प्रोजेक्ट है स्लाइस का जिसकी कियारा ब्रांड एम्बेसडर बन चुकी है।
कियारा ने साझा किया वीडियो
दरअसल, कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने स्लाइस के विज्ञापन का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नजर आ रही है। कियारा आडवाणी अब स्लाइस की ब्रांड एम्बेसडर बन गई है इससे पहले कैटरीना कैफ इसकी ब्रांड एम्बेसडर थी। कियारा इस दौरान येलो कलर के आउटफिट में दिखाई दे रही है जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही है। उनके इस वीडियो को जहां लोग पसंद कर रहे है वहीं दूसरी तरफ कुछ को उनका कैटरीना की जगह लेना सही नहीं लगा।
फैंस ने कैटरीना से किया कंपेयर
वहीं इस वीडियो को देख यूजर्स ने कियारा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा वाहह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह्ह कैटरीना नहीं! एक युग का अंत…वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि मैं Slice सिर्फ कैटरीना के लिए पीता था। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा कि जब स्लाइस ?…. इट्स ऑलवेज कटरीना..वहीं चौथे यूजर ने लिखा कटरीना ही स्लाइस सूट करती हैं…वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा नो कैटरीना नो स्लाइस…वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि कियारा कमाल की हैं, और हम सभी उन्हें प्यार करते हैं लेकिन मैं कटरीना कैफ के बिना स्लाइस की कल्पना नहीं कर सकता, जिन्होंने सालों तक इस विज्ञापन पर राज किया है। CSK के लिए MSD की तरह, Barca के लिए मेसी, TMKOC के लिए जेठा लाल, वैसे ही स्लाइस के लिए कैट। इनके बिना इन चीजों की कल्पना करना मुश्किल है।