नई दिल्ली। बिग बॉस खत्म होने के बाद सारे कंटेस्टेंट काफी सुर्खियों में रह रहे है। फिनाले होने के बाद सारे कंटेस्टेंट अब जब भी कही बाहर दिखते है तो उन्हें पैपराजी रोकर उन्हें सवाल जवाब करने लगते है। अभी बिग बॉस के फिनाले के बाद फराह खान ने अपने घर पर पार्टी रखी थी जिसमें कई सेलेब्रेटी पार्टी में दिखे थे, ये पार्टी ग्रैंड सेलिब्रेशन थी जिसमें शिव, अब्दु, निमृत, शालीन, प्रियंका के अलावा अन्य कंटेस्टेंट ने भी शो में हिस्सा लिया है। वहीं शो में कई ऐसे रिश्ते थे जिन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया जिसमें पहला नाम प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता का था जिनकी जोड़ी को शो में काफी पसंद किया गया। अब एक इंटरव्यू में प्रियंका से जब पूछा गया है कि आप अंकित के अलावा किसको डेट करना चाहती है जिसके बाद प्रियंका का जवाब सुन कर आप भी दंग रह जाएंगे।
प्रियंका इनको करना चाहती है डेट
दरअसल, वायरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। उस वीडियो में प्रियंका के हाथ में एक पर्ची है जिसमें लिखा है कि आप अगर बिग बॉस कंटेस्टेंट में किसी को डेट करना चाहती है तो वो कौन होगा। लेकिन अंकित के अलावा आपको नाम बताना है जिसमें प्रियंका सोच रही होती है उतने में रिपोर्टर कहता है कि शालीन जिसमें प्रियंका कहती है बिल्कुल नहीं फिर वह कहती है कि अब्दु या फिर एमसी। फिर उन्होंने बताया कि एमसी मुझे पहले से पसंद है मैंने कई बार कहा है हां वो मंडली का हिस्सा था इसलिए हमारे बीच लड़ाईयां होती थी।
एक्ट्रेस का लुक
वहीं प्रियंका चाहर की बात करें तो वह व्हाइट फ्रॉक में काफी खूबसूरत दिखीं, साथ ही उनका मेकअप काफी सेटल लग रहा था। उन्होंने पोनी किया हुआ था और उनकी पर्पल लिपस्टिक ने उनके लुक को और निखार दिया। प्रियंका के स्टाइल को घर के अंदर काफी पसंद किया गया था।