नई दिल्ली। भोजपुरी जगत के सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव का कोई जवाब नहीं है क्योंकि उनके गाने एक से बढ़कर एक अतरंगी होते है जिससे सुनने के बाद आपका दिमाग सोचने पर मजबूर हो जाएगा। एक्टर ने हाल ही के दिनों में जतवा के दांतवा रिलीज किया था लेकिन अब उनका अजब-गजब और हॉट गाना शाम है धुंआ-धुंआ रिलीज हो चुका है और फैंस गाने को बहुत पसंद आ रहा है। तो चलिए जानते हैं कि गाने में क्या खास है।
टॉप 11 में है गाना
खेसारी लाल यादव ने अपने नए गाने की जानकारी फैंस को लाइव आकर दी है। एक्टर ने बताया कि उनका नया गाना रिलीज हो चुका है और उस गाने को बाकी गानों की तरह खुश प्यार दीजिए। गाने में खेसारी अपनी पत्नी पारुल को प्यार करने की बात कर रहे है लेकिन पारूल के शरीर में दर्द है तो वो खेसारी को खुद से दूर कर रही है। खेसारी पारुल को डॉक्टर के पास ले जाने की बात भी करते हैं। कुल मिलाकर गाने में पति-पत्नी का मजाक और रोमांस दोनों है। खबर लिखे जाने तक गाना टॉप 11 में ट्रेंड कर रहा है।
धुंआ-धुंआ हुआ भोजपुरी सिनेमा
इस गाने को खेसारी लाल यादव और सृष्टि भारती ने गाया है और गाने के लिरिक्स आदर्श सिंह ने लिखे हैं। फैंस भी गाने को खूब पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा- सॉन्ग ही नहीं धुआं धुआं पूरा भोजपुरी इंडस्ट्री धुआं धुआं हो गया। एक दूसरे यूजर ने लिखा- आसमान में 2 दिन बाज उड़ना छोड़ दें तो इसका मतलब ये नहीं कि कौआ का राज करें समझा बेटा..खेसारी का पावर है। एक अन्य ने लिखा- ऐसा कोई जिला नहीं जो खेसारी भैया के कहर से हिला नहीं। काम की बात करें तो काम की बात करें तो खेसारी लाल यादव ने अपनी नई फिल्म की जानकारी फैंस को दी है। फिल्म का नाम है- अग्नि परीक्षा। फिल्म का पोस्टर भी सामने आ चुका है, जो जुनून से भरा है।