News Room Post

अब नोएडा में भी वेब सीरीज ‘तांडव’ के खिलाफ FIR दर्ज, हिन्दू धर्म और पुलिस की गलत छवि दिखाने का आरोप

tandav

नई दिल्ली। सैफ अली खान की हाल ही में रीलीज हुई वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) पर काफी बवाल जारी है। इस सीरीज पर आरोप है कि इसमें हिंदू देवी देवताओं का अपमान किया गया है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर इसे लगातार बैन करने की मांग उठ रही है। पुलिस ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए एफआईआर भी दर्ज कर ली है। अब नोएडा में भी ‘तांडव’ के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर (Noida FIR) दर्ज की है। दरअसल, ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाने में एफआईआर दर्ज हुई है।

रबूपुरा थाने में वेब सीरीज के खिलाफ ये एफआईआर इसलिए दर्ज की गई है क्योंकि इसमें पुलिस की गलत छवि दिखाने का आरोप है। साथ ही धार्मिक भावनाओं को आहत करने का भी आरोप है। सीरीज के निर्देशक अली अब्बास, लेखक हिमांशु कृष्ण मेहरा और गौरव सोलंकी, एक्टर सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर और अमेजॉन प्राइम इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित का नाम इसमें शामिल है।

इस बारे में ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना रबूपुरा में एक स्थानीय व्यक्ति ने वेब सीरीज तांडव में दिखाए गए दलित अपमान, जातिगत विद्वेष की भावना, धार्मिक भावना भड़काने और उच्च संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों द्वारा गलत वार्तालाप करना दिखाए जाने को लेकर मामला दर्ज कराया है।

आगे उन्होंने बताया कि इस संबंध में तांडव वेब सीरीज के निर्देशक, अमेजन प्राइम वीडियो के इंडिया हेड, अभिनेता, अभिनेत्री और लेखकों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है। मामले में SC/ST एक्ट लगा है इसलिए राजपत्रित अधिकारी द्वारा इसकी विवेचना की जाएगी।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर तो इस सीरीज को बैन करने की मांग उठ ही रही है साथ ही बीजेपी नेता भी इस सीरीज और बाकि सभी वो सीरीज जिसमें हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया है उसे बैन करने की मांग कर रहे हैं।

साथ ही बीजेपी नेताओं ने भी ऐसी बेव सीरीज बैन करने की मांग की जिसमें हिंदू धर्म का अपमान होता है। ऐसे में इस मामले पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शिकायतों को गंभीरता से लिया। इस सीरीज के खिलाफ भाजपा सांसद मनोज कोटक ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा। जिसके बाद इस विवाद पर मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो से जवाब मांगा।

Exit mobile version