News Room Post

Anupama 17 December 2022: अब वनराज पर घर तोड़ने का इल्जाम लगाएगी पाखी, अपने ही पिता को बनाएगी विलेन

Anupama 17 December 2022: आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी दरवाजा खोलती है और अंदर हेडफोन लगाकर गाने सुन रही होती है। सभी को लगता है कि पाखी ने कुछ गलत न कर लिया हो, लेकिन पाखी अंदर गाने के मजे ले रही होती है।

नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि पाखी ने नया नाटक शुरू कर दिया है। पाखी अधिक को एक वॉइस नोट भेजती है और कहती है कि वो परेशान नहीं करना चाहती है लेकिन तुम्हें मेरे साथ नहीं रहना है तो ठीक है…। मेरे तुम्हारे बिना नहीं जीत सकती और तुम्हारे बिना जीने से अच्छा है कि मैं मर जाऊं, मेरी मौत के जिम्मेदार तुम होंगे..। आज के एपिसोड में पाखी की हालत का जिम्मेदार अनुपमा को माना जाएगा।

पाखी की हरकत देख घरवाले होंगे परेशान

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि पाखी दरवाजा खोलती है और अंदर हेडफोन लगाकर गाने सुन रही होती है। सभी को लगता है कि पाखी ने कुछ गलत न कर लिया हो, लेकिन पाखी अंदर गाने के मजे ले रही होती है।अधिक और बाकी सब का पारा गर्म हो जाता है। वो अधिक से कहती है कि उसने सिर्फ उसे बुलाने के लिए ये सब किया। अधिक पाखी को खूब सुनाता है और दोनों सबके सामने लड़ने लगते हैं। पाखी बेशर्मों की तरह किस और रिजॉर्ट ले जाने की बात भी करती है लेकिन अधिक कहता है कि बेशर्मी की हद मत पार करो। उधर वनराज भी पाखी को उसकी हरकत के लिए सुनाता है।

अब वनराज को विलेन बनाएगी पाखी

बा कहती है कि इतना सब हो गया लेकिन अनुपमा गायब है। वनराज कहता है कि ऐसी परिस्थिति में भी अनुपमा को पिकनिक की लगी है। समर कहता है कि हर बात में मम्मी को लाना जरूरी है। जिसके बाद अनुज आता है और वो कहता है कि जो बात करनी है मुझसे करो, अनुपमा नहीं आएगी। वनराज कहता है कि अनुपमा पाखी की मां है, अनुज कहता है कि वो मेरी बीवी है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे वनराज और बरखा अधिक और पाखी को अलग होने पर सहमत हो जाते है लेकिन पाखी वनराज पर ही इल्जाम लगती है कि वो उसका घर तोड़ रहा है।

 

Exit mobile version