News Room Post

Tanu Chandel Pregnant: अब आदिल दुर्रानी की गर्लफ्रेंड तनु चंदेल को लेकर राखी सावंत का बड़ा खुलासा, कहा- प्रेग्नेंट…

Tanu Chandel Pregnant: राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में राखी सावंत कहती हुई नजर आ रही है कि मैं काफी शॉक्ड हूं कि पहले आदिल और तनु की शादी की खबरें थी। पर अब पता चल रहा है कि तनु प्रेगनेंट है। इसी वजह से आदिल बाहर आकर तनु से शादी करना चाहता है।

Tanu Chandel Pregnant

नई दिल्ली। राखी सावंत बीते साल के आखिरी महीने दिसंबर से ही चर्चा में बनी हुई है। बीते साल राखी सावंत ने अचानक सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग निकाह की तस्वीरें शेयर कर दी थी। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया था। 40 साल की राखी के 27 साल के बॉयफ्रेंड आदिल संग शादी की खबरें लोगों के गले से नीचे नहीं उतर रही थी। राखी ने इसके बाद अपने शौहर आदिल दुर्रानी को लेकर कई बड़े खुलासे किए। पहले राखी सावंत ने आदिल पर एक्सट्रामैरिटल अफेयर होने की बात कही। फिर आदिल पर मारपीट और पैसे-जेवर चोरी का आरोप लगाया और अब राखी सावंत ने ऐसा चौंकाने वाला खुलासा किया है जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया है।

तनु चंदेल को लेकर राखी का नया खुलासा

राखी सावंत ने कुछ समय पहले ही खुलासा किया था कि उनके शौहर आदिल की गर्लफ्रेंड का नाम तनु चंदेल है। तो वहीं, अब राखी सावंत ने तनु चंदेल को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया है कि वो प्रेगनेंट हैं। राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में राखी सावंत कहती हुई नजर आ रही है कि मैं काफी शॉक्ड हूं कि पहले आदिल और तनु की शादी की खबरें थी। पर अब पता चल रहा है कि तनु प्रेगनेंट है। इसी वजह से आदिल बाहर आकर तनु से शादी करना चाहता है।

इसके आगे राखी मुंबई पुलिस और मैसूर पुलिस का धन्यवाद करते हुए कहती है कि उन्होंने आदिल के खिलाफ एक्शन लिया और रेप जैसा मामला सामने लाए। वीडियो में राखी सावंत को ये कहते हुए भी देखा जा सकता है कि तनु को सामने आना चाहिए जो खबरें उसके बारे में चल रही है। उसे आकर सच बताना चाहिए। अब राखी सावंत के इस खुलासे के बाद तनु चंदेल चर्चा में आ गई है।

क्या कहा है तनु चंदेल ने

इधर राखी सावंत द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के बीच तनु चंदेल भी सामने आई है। बीते दिनों ही तनु चंदेल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट कर राखी सावंत द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी थी। अपनी पोस्ट में तनु चंदेल ने कहा था कि मैं आदिल के साथ नहीं हूं। ये तूम दोनों (आदिल दुर्रानी और राखी सावंत) का मैटर है। मुझे इन सब में मत घसीटों। खैर तनु चंदेल ने खुद को मामले से किनारे कर लिया है लेकिन देखना होगा आने वाले दिनों में राखी और कौन से खुलासे इस मामले में करती है।

Exit mobile version