News Room Post

Aamir Khan: अब आमिर खान के ‘हिंदू विरोधी’ एड पर बवाल, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा, पहले भी बना चुके हैं विवादित विज्ञापन

नई दिल्ली। हाल ही में आई फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए थे। लाल सिंह चड्ढा का देशभर में लोगों से बाहिष्कार भी किया। नतीजा ये रहा कि फिल्म बॉक्स पर जबरदस्त फ्लॉप साबित हुई। इसके साथ ही फिल्म की सफलता नहीं मिलने पर एक्टर आमिर खान ने लोगों से माफी भी मांगी थी। लेकिन एक बार फिर से आमिर खान सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए हैं। इस बार एक्टर अपनी फिल्म की नहीं बल्कि अपने टीवी विज्ञापन के चलते सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं। इस विज्ञापन में उनपर एक बार फिर से हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है। लोग आमिर खाने के इस एड को देखकर आगबूबला हो रहे हैं।

बता दें कि आमिर खान एयू बैंक के लिए ये टीवी विज्ञापन किया है। इस एड में उनके साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी नजर आ रही है। इस एड में दोनों शादी के जोड़े में दिखाई दे रहे है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए इस एड में आमिर और कियारा को नवविवाहित जोड़ा दिखाया गया है। एड में आमिर कहते है कि विदाई हो गई है और दुल्हन रोई भी नहीं। इसके अलावा वो हिंदू रीति रिवाज का मखौल उड़ा रहे हैं। विज्ञापन में उल्टा दूल्हा-दुल्हन के घर जाता है और दुल्हन की जगह दूल्हा पहला कदम रखता है। एड के अंत में आमिर कहते हैं कि सदियों से जो परंपरा चली आ रही है वो चलती रहती है ऐसा क्यों। आमिर खान इस विज्ञापन में बैंकों पर सवाल उठाते है और कहते है कि तभी तो हम सवाल पूछ रहे है बैंकिंग की हर प्रथा से।

बता दें कि ये पहली मर्तबा नहीं है जब उनके एड पर बवाल मचा हो। बीते साल दिवाली से पहले उनके CEAT टायर के विज्ञापन को लेकर जमकर हंगामा देखने को मिला था। लोगों ने आमिर खान और CEAT टायर कंपनी को हिन्दू विरोधी करार दिया था। आमिर खान के इस एड को लेकर जमकर सियासत भी देखने को मिली थी। इसके अलावा आमिर खान के भीतर का मजहबी ज़हर कई बार सामने आ चुका है। आमिर खान ने इससे पहले फिल्म पीके में हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया था। जिसको लेकर हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखने को मिला था।

लोगों का फूटा गुस्सा-

आमिर खान के इस एड के लेकर ट्विटर पर लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोग आमिर और एयू बैंक के खिलाफ विरोध जाता रहे है। कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) ने आमिर खान के इस एड पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्टर को खूब खरी-खरी भी सुनाई।

Exit mobile version