News Room Post

Tejas Trailer: ‘जंग के मैदान में अब जंग होनी चाहिए…’, तेजस का ट्रेलर देखकर आ जाएंगे गूजबंप्स

नई दिल्ली। ‘भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं…’ आज वायु सेना दिवस के अवसर पर कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म ‘तेजस’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। 2 मिनट 33 सेकेंड लंबा ये ट्रेलर जाहिर तौर पर भारतीय वायु सेना के अधिकारियों के साहस और वीरता का जश्न मनाता हुआ नजर आता है। नेशनल अवार्ड विनर एक्ट्रेस कंगना रनौत इस फिल्म में तेजस गिल नामक एक आईएएफ अधिकारी की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। एक्शन और वीरता से भरा ‘तेजस’ का ट्रेलर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। तो आइए जानते हैं कि क्या है ट्रेलर में खास!

सीटिमार है ‘तेजस’ का ट्रेलर

कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। हालांकि, फिल्म का ट्रेलर स्टोरीलाइन के बारे में ज्यादा कुछ तो रिवील नहीं करता है लेकिन कहानी के आधार की झलक जरूर मिलती है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कंगना का किरदार एक वायुसेना अधिकारी तेजस गिल का है, जो पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा पकड़े गए भारतीय स्पाई को बचाने के लिए एक घातक मिशन पर निकलती है। ‘भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं’, ‘आतंकवाद दुनिया में सबके लिए व्यक्तिगत होना चाहिए’ और ‘हर बार जरुरी नहीं की बातचीत हो, जंग के मैदान में अब जंग होनी चाहिए’, जैसे सीटीमार डायलॉग्स से भरे दो मिनट और तैंतीस सेकंड के ‘तेजस’ का ट्रेलर निश्चित ही आपको गूजबंप्स देकर जाएगा।

तेजस गिल की भूमिका में जंचीं कंगना रणौत

जब बात एक्टिंग की आती है तो इसमें कोई शक नहीं है कि कंगना इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। तेजस के ट्रेलर में भी ये बात बखूबी नजर आ रही है। एक साहसी महिला आईएएफ अधिकारी तेजस गिल की भूमिका में कंगना रनौत एकदम जंच रही हैं। ट्रेलर देखने के बाद कंगना की इस फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है।

‘तेजस’ की रिलीज डेट

कंगना रनौत की फिल्म तेजस पहले 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। हालांकि अब निर्माताओं ने टाइगर श्रॉफ, अमिताभ बच्चन और कृति सेनन स्टारर एक्शन थ्रिलर ‘गणपत: ए हीरो इज बॉर्न’ के साथ क्लैश से बचने के लिए तेजस को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया। अब ये फिल्म 27 अक्तूबर को रिलीज होगी। ‘तेजस’ का लेखन और निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा ने किया है।

Exit mobile version