नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस लगातार फिल्मों में काम कर फैंस का दिल जीत रही हैं। एक्ट्रेस फिलहाल मधुमती नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं लेकिन उनकी एक और शानदार फिल्म ने सोशल मीडिया पर दस्तक दे दी है, जिसे फैंस ओटीटी पर भी देख पाएंगे, लेकिन इसके लिए भी फैंस को एक दिन का इंतज़ार करना होगा। तो चलिए जानते हैं कि आप फिल्म को कहा और कब देख पाएंगे।
ट्रेलर हुआ रिलीज
आम्रपाली दुबे ने अपना सोशल मीडिया पर नई फिल्म का ट्रेलर डाला है.. जिसका नाम है- समाज में परिवर्तन..। फिल्म के ट्रेलर में एक्ट्रेस लड़कियों की शिक्षा पर जोर दे रही हैं। एक्ट्रेस समाज के उन लोगो से लड़ती हैं, जो लड़कियों की शिक्षा को बेकार समझते हैं। हालांकि इसके लिए एक्ट्रेस को काफी लंबी और कठिन लड़ाई लड़नी पड़ती है। इस फिल्म को फैंस स्टेज ऐप पर देख सकते हैं और फिल्म को 30 अप्रैल यानी कल रिलीज़ किया जायेगा।
ऐप पर रिलीज होगी फिल्म
फिल्म को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा- अगर एगो महिला ठान ली तह समाज में का का परिवर्तन आ सकेला.. एकर जबरदस्त गवाह बा ई फिलिम.. जे आ रहल बा 30 अप्रैल के स्टेज एप पर। यूज़र्स को भी ट्रेलर बहुत पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा- जबरदस्त फिल्म है.. अभी टीवी पर देखा था.. बार बार देखने को मन करता है.. जरूर देखना सब लोग। एक दूसरे यूजर ने लिखा- सुपर हिट ब्लॉकबस्टर फिल्म होने वाली है ये.. अभी से कह रहा हू। एक अन्य यूजर ने लिखा- कब से इंतज़ार कर रहा था.. फाइनली आ गई। काम की बात करे तो एक्ट्रेस की घूँघट वाली सुपरस्टार टीवी पर रिलीज हो चुकी है, जिसमें आम्रपाली दुबे,राकेश बाबू,ज्योति मिश्रा संतोष श्रीवास्तव, विद्या सिंह, देवेंद्र पाठक, संगीता राय,सपना यादव, आशीष यादव हैं।