News Room Post

TMKOC: ‘आपत्तिजनक मैसेज, अकेले कमरे में…’ अब इस एक्ट्रेस ने खोली असित मोदी की पोल, जल्द होगी गिरफ्तारी? 

FIR on Asit Modi

नई दिल्ली। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला शो है। इस शो का पहला एपिसोड साल 2008 में हुआ है। तब से लेकर अब तक शो टीवी की दुनिया में अपनी पहचान बनाए हुए है। शो का हर एपिसोड काफी मजेदार और रोमांच से भरपूर होता है। यही वजह है कि लोग भी इस शो को बचे उत्साह के साथ देखना पसंद करते हैं। हालांकि बीते कुछ समय से इस शो को लेकर एक के बाद एक विवाद सामने आ रहे हैं। प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ शो में काम कर चुके कलाकार आवाज उठा रहे हैं। असित मोदी पर पैसे न देने, कलाकारों संग बुरा बर्ताव करने के अलावा, यौन शोषण का भी आरोप लग रहा है। अब इन आरोपों के बीच ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है।

क्या है पूरा मामला…

दरअसल, शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के अलावा एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। ये शिकायत शो में मिस सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने दर्ज कराई है। शिकायत में एक्ट्रेस ने खुद के साथ यौन शोषण का आरोप लगाया है साथ ही मांग की है कि उनके साथ किए गए व्यवहार के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगनी होगी।

शो में मिस सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया और कहा कि पहले वो इस मामले पर चुप थी क्योंकि उन्हें काम खोने का डर था। लेकिन अब वो चुप नहीं रहेंगी। उनका भी आत्मसम्मान है। एक्ट्रेस ने खुद के साथ हुई हरकतों के बारे में बताते हुए कहा कि उसे असित मोदी आपत्तिजनक मैसेज भेजा करते थे। कई बार उन्हें अकेले कमरे में भी बुलाया जाता था।

एक्ट्रेस ने कहा कि 7 मार्च 2023 की बात है उन्होंने कई बार सेट से घर जाने के लिए पूछा लेकिन असित मोदी उन्हें रोके हुए थे, जाने नहीं दे रहे थे। बाद में जब उन्होंने इसके खिलाफ सवाल किया तो उन्हें धमकी दी गई। एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने इस मामले में आसित मोदी को नोटिस भेजा तो उन्होंने इन आरोपों को झूठा बताकर ये कहा कि मैं ये सब पैसे ऐठने के लिए कर रही हूं। एक्ट्रेस ने बताया है कि असित मोदी ने उन्हें कानूनी कार्यवाही की भी धमकी दी है।


अब लगातार लग रहे आरोपों के बीच पुलिस ने Asit Modi , सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल तो पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही मामले में गिरफ्तारी देखने को मिल सकती है…

Exit mobile version