नई दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी-2 के टीजर रिलीज के साथ ही फिल्म छा गया। फिल्म का टीजर कल रिलीज हुआ था और अभी तक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फिल्म में अक्षय कुमार शिव भगवान की भूमिका में दिख रहे हैं, जबकि पंकज त्रिपाठी एक आम आदमी कांति शरण मुद्गल की भूमिका में हैं, जो शिव भक्त है। टीजर को फैंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है लेकिन यूजर्स को एक्टर का भगवान शिव के अवतार में देखना हजम नहीं हो पा रहा है, इसलिए वो एक्टर को पुराने बयान के आधार पर ट्रोल कर रहे हैं।
वायरल हो रहा पूरा बयान
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का एक बयान जैसी से वायरल हो रहा है जिसमें वो भगवान शिव पर दूध और शनि भगवान पर तेल चढ़ाने को गलत बता रहे हैं। ये बयान काफी पुराना है लेकिन एक्टर को शिव के अवतार में देखकर यूजर्स के पुराने घाव ताजा हो गए हैं। एक्टर ने एक मराठी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि कहा लिखा है कि भगवान को इन चीजों को ही चढ़ा कर खुश किया जा सकता है, या पाया जा सकता है। शिव जी को दूध और शनि भगवान को तेल चढ़ाया जाता है।मुझे समझ नहीं आता कि लोग इतनी बर्बादी क्यों कर रहे हैं।उन्होंने आगे कहा कि भगवान के बजाय किसी जरूरतमंद को भोजन सामग्री दान करने के बारे में सोचना चाहिए।
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
गौरतलब है कि कल्ट-क्लासिक फिल्म ‘ओएमजी को फैंस ने बहुत पसंद किया था। इस फिल्म में परेश रावल ने कांजीलाल मेहता का रोल प्ले किया था, जोकि भगवान पर विश्वास नहीं करता था, लेकिन आखिर में उसे मानना पड़ा कि भगवान हैं। इस फिल्म मे अक्षय कुमार ने भगवान कृष्ण का रोल प्ले किया था। अब ओएमजी’ का सीक्वल में एक्टर भगवान शिव के किरदार में दिख रहे हैं। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है और अभी फिल्म का ट्रेलर रिलीज होना बाकी है।