News Room Post

Gadar 2 Clash: आपस में भिड़ेंगी ओएमजी-2 और गदर-2, रिलीज से पहले ही गदर-2 को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान

gadar-2

नई दिल्ली। हर दिन बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज होती है। आज बड़े पर्दे पर शाहिद की ब्लडी डैडी रिलीज हो रही है। इसके अलावा आज बड़े पर्दे पर सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर को भी दोबारा रिलीज किया गया है। मेकर्स गदर-2 को रिलीज करने से पहले दर्शकों के दिल में गदर की पुरानी यादों को ताजा करना चाहते हैं। गदर-2 11 अगस्त को रिलीज होगी लेकिन 11 अगस्त को सनी की फिल्म गदर-2 को टक्कर देने के लिए खुद अक्षय कुमार आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर गदर-2 और ओएमजी-2 क्लेश ट्रेंड कर रहा है। तो चलिए जानते हैं कि गदर-2 को टक्कर देने के लिए कौन-कौन सी फिल्में आ रही हैं।

 


11 अगस्त को ही रिलीज होगी गदर-2

11 अगस्त को सिनेमाघरों में एक साथ तीन फिल्में रिलीज होने वाली हैं। 11 अगस्त को सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ रिलीज होगी। इसके अलावा अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ भी 11 अगस्त को रिलीज होगी। वहीं रणबीर कपूर की एनिमल भी 11 अगस्त को रिलीज होगी।अब सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है कि गदर-2 सबको पीछे छोड़ने वाली है। सनी देओल के फैंस का कहना है कि गदर-2 के सामने टिक पाना किसी भी फिल्म के लिए मुश्किल है, तो मेकर्स अपनी रिलीज की तारीख बदल लें। सोशल मीडिया पर अभी से गदर-2 को लेकर गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है।


ओएमजी-2 की रिलीज डेट आई सामने

आज ही ओएमजी-2 के मेकर्स ने ऐलान किया है कि फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म में लीड रोल में यामी गौतम और अक्षय कुमार हैं। इस फिल्म के पहले पार्ट को भी फैंस का भरपूर प्यार मिला था।ओएमजी-2 के नए पोस्टर में अक्षय कुमार लगभग शिव के अवतार में हाथ में डमरू लिए उसे बजा रहे हैं। अक्षय कुमार ने भी पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- आ रहे हैं हम,आइयेगा आप भी.11th August. In theatres. #OMG2। रिलीज डेट के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस भिड़ गए हैं

Exit mobile version