News Room Post

OMG 2 vs Gadar 2 Advance Booking: एडवांस बुकिंग में मामले में तारा सिंह की गदर ने तोड़ सारे रिकॉर्ड, रेस में अभी से पिछड़ी OMG-2

GADAR-2

नई दिल्ली। 11 अगस्त का दिन बेहद खास है क्योंकि एक साथ दो मचऑवेटेड फिल्में गदर-2 और ओएमजी-2 रिलीज होने वाली है। गदर-2 22 साल बाद अपने दूसरे पार्ट के साथ वापसी के लिए तैयार है। फिल्म में पुरानी स्टारकास्ट को ही रखा गया है, हालांकि कहानी में थोड़ा ट्विस्ट है। पहले तारा सिंह ने सकीना के लिए पाकिस्तान जाकर हैंडपम्प उखाड़ा था लेकिन इस बार अपने बेटे जीते के लिए तारा सिंह पाकिस्तानियों की वाट लगाने वाले हैं, जबकि ओएमजी-2 से अक्षय कुमार शिव के दूत बन सामाजिक मुद्दे को उठाने वाले हैं। दोनों ही फिल्मों के रिलीज में एक दिन का समय बाकी है और सभी से सोशल मीडिया पर एडवांस बुकिंग को लेकर घमासान छिड़ गया है।

गदर-2 एडवांस बुकिंग के मामले में आगे

एडवांस बुकिंग की बात करें तो टिकट बुकिंग के मामले में गदर-2 ने ओएमजी-2 को पीछे छोड़ दिया है। नेशनल चेन में फिल्म गदर-2 के 1,41,500 टिकट बिक चुके हैं, जबकि ओएमजी-2 के नेशनल चेन में 29,800 टिकट्स ही बिके हैं। गदर-2 के PVR में 52,250, NOX में 42,800, Cinepolis में 28,300, Miraj में 17,500, RajhanS में 15,000,Wave में 8,594, Movietime में 7,560, MovieMax में 7,000 टिकट बिक चुके हैं। कुल टिकट का आंकड़ा 1,82,609 है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 15 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती हैं।

रेस में पिछड़ी ओएमजी-2

बात अगर ओएमजी-2 की करें तो फिल्म के PVR में 13,000, INOX में 6,500, Cinepolis में 5,175 बिक चुके हैं। इनके टोटल की बात करें तो एक दिन पहले तक फिल्म के 24,675 टिकट्स बिक चुके हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 9 करोड़ का कलेक्शन कर सकती हैं। खैर फिल्म रिलीज होने में 24 घंटे का समय बचा है और अब फैंस ही इस बात का फैसला करेंगे कि कौन सी फिल्म ज्यादा अच्छी है।

Exit mobile version