नई दिल्ली। देश भर में कल यानी 15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कई जगह पर देश का ध्वज फहराकर आजादी का जश्न मनाया गया, जबकि देश के कुछ हिस्सों में प्रदर्शन देखने को मिला। इस मौके पर भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने भी सरकार से मांग रखते हुए अपनी बात रखी और अपनी बेटी की तस्वीर पोस्ट करते हुए बहुत प्यारा संदेश दिया। बता दें कि अंजना सिंह हर मुद्दे पर मुखर रखती हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करने से परहेज नहीं करती हैं। तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या शेयर किया है।
अंजना ने लिखी दिल छू लेने वाली बात
अंजना सिंह ने सोशल मीडिया पर पहले अपने फैंस को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और फिर सरकार से रेप मुक्त भारत की मांग की। कोलकाता में जो बर्बरता डॉक्टर के साथ हुई,उससे पूरा देश हिल चुका है और न्याय की मांग कर रहा है। उसी घटना को याद करते हुए अंजना ने रेप मुक्त भारत की मांग की। अंजना ने अपनी बेटी के साथ की फोटोज पोस्ट की है,जिसमें वो राष्ट्रीय ध्वज के पीछे खड़ी हैं। तस्वीरें बहुत प्यारी हैं और अंजना ने जो मांग उठाई है, जो सरकार और देश की जनता दोनों को सोचने पर मजबूर करती है।
फैंस ने किया पोस्ट को सपोर्ट
फैंस ने ही एक्ट्रेस के पोस्ट का समर्थन किया है और कमेंट्स भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा-बहुत ही दर्दनाक हमारी बेटियां ऐसे दरिंदों के चंगुल में कब तक दम तोड़ती रहेंगी। एक दूसरे यूजर ने लिखा- बहुत सही लिखा आपने अंजना जी। एक अन्य ने लिखा- देश में बेटियों की सुरक्षा सबसे जरूरी। काम की बात करें तो संजना सिंह के साथ एक अनटाइटल फिल्म की शूटिंग कर रही हैं,जबकि एक्ट्रेस की दो फ़िल्में ”हम साथ साथ हैं” और ”घर की मालकिन” रिलीज हो चुकी हैं।