News Room Post

Shah Rukh Khan Video: इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड मिलने पर Shah Rukh Khan ने कहा- ”मैं नहीं मानता हूं खुद को इंडियन ऑफ द ईयर…”

Shah Rukh Khan Video: हाल ही में शाहरुख खान एक इवेंट का हिस्सा बनने पहुंचे थे, यहां पर उन्हें इंडियन ऑफ़ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस पुरुस्कार को पाकर शाहरुख़ खान का सीना गर्व से और भी चौड़ा हो गया। इस दौरान शाहरुख़ खान खुद को आन बाण और शान से भारतीय बताते हुए नजर आये।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान के लिए बीता साल बेहद खास रहा है। शाहरुख ने साल 2023 में 4 साल के लंबे ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन्स पर वापसी की और एक ही साल में पठान, जवान और डंकी- तीन ब्लॉकबस्टर फ़िल्में देकर एक बार फिर से ये साबित कर दिया कि आखिर क्यों उन्हें बॉलीवुड का किंग कहा जाता है। हाल ही में शाहरुख खान एक इवेंट का हिस्सा बनने पहुंचे थे, यहां पर उन्हें इंडियन ऑफ़ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस पुरुस्कार को पाकर शाहरुख़ खान का सीना गर्व से और भी चौड़ा हो गया। इस दौरान शाहरुख़ खान खुद को आन बाण और शान से भारतीय बताते हुए नजर आये। आगे एक्टर ने बातों ही बातों में रणबीर कपूर की लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर ”एनिमल” पर भी सवाल खड़े कर दिए, तो चलिए बताते हैं पूरा माजरा विस्तार से…

अच्छी कहानी सुनाने में रखता हूं यकीन- शाहरुख खान

न्यूज नेटवर्क 18 से बात करते हुए शाहरुख़ खान ने कहा कि- ”मैं वो व्यक्ति हूं जो लोगों को अच्छी कहानी सुनाने में विश्वास रखता है। हीरों को हमेशा अच्छे काम करने चाहिए। हीरों लोगों को ख़ुशी और उम्मीद देते हैं। अगर मैंने कभी एक बुरे हीरो का रोल किया तो मैं उसे बहुत तड़पाने वाला हूं। मेरा किरदार उस दिन कुत्ते की मौत मारा जाएगा। मुझे लगता है कि अच्छाई ही सिर्फ अच्छाई को हरा सकती है, बुराई को तो हमको लात मारकर बाहर कर देना चाहिए।” आगे शाहरुख कहते हैं कि- ”मैं ऐसे रोल करना चाहता हूं जिसे देखकर लोग सपना देख सकें। मैं हमेशा ही मेहनत करता रहूंगा। मैं लोगों को यकीन दिलाना चाहता हूं कि मुझे मिली ट्रॉफियां मैंने ऐसे ही नहीं जीती हैं।”

अवार्ड लेते वक़्त शाहरुख़ ने कहा कि- ”मैं खुद को इंडियन ऑफ द ईयर नहीं मान सकता। मैं पहले भी इंडियन था और आने वाले सालों में भी इंडियन ही कहलाऊंगा। ये नाम मुझसे कोई नहीं छीन सकता। आप सभी लोग मेरी फिल्म देखने आए इसके लिए शुक्रिया…। शायद कुछ लोगों को मेरी फिल्म पसंद ही न आई हो। फिर भी मुझे उम्मीद है कि आप मुझे और मेरे परिवार को सपोर्ट करेंगे। मुझे स्टार बनाने के लिए आप सभी का शुक्रिया…।”

Exit mobile version